यूपी के इस जिले के स्कूल-कॉलेज कल रहेंगे बंद, जानें डीएम ने क्यों जारी किया आदेश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 5 अगस्त के दौरे से पहले जिला प्रशासन ने खराब मौसम का हवाला देते हुए 12वीं तक के स्कूल-कॉलेज बंद करने का आदेश जारी किया है। हालांकि, लोग इसे सीएम की जनसभा से जोड़कर देख रहे हैं।
Publish Date: Mon, 04 Aug 2025 03:57:00 PM (IST)
Updated Date: Mon, 04 Aug 2025 03:57:00 PM (IST)
यूपी के इस जिले के स्कूल-कॉलेज कल रहेंगे बंदयूपी डेस्क, नई दिल्ली। यूपी के कुछ जिलों में भारी बारिश का कहर देखने को मिल रहा है। ऐसे में मंगलवार, 5 अगस्त को अलीगढ़ के सभी स्कूल-कॉलेजों (12वीं तक) को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। प्रशासन ने इसके पीछे खराब मौसम का हवाला दिया है, लेकिन जनमानस इसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जिले में प्रस्तावित भ्रमण और जनसभा से जोड़ कर देख रहा है।
निर्धारित विकास कार्यों की समीक्षा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को जिले के भ्रमण पर रहेंगे, जहां वह पहले से निर्धारित विकास कार्यों की समीक्षा के साथ-साथ अब नुमाइश मैदान में एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे। उनके इस बदले हुए कार्यक्रम में लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र और योजनाओं की सामग्री वितरित की जाएगी।
पंचायत चुनाव की तैयारी का संकेत
यह जनसभा कोहिनूर मंच की ओर होगी और इसके जरिए मुख्यमंत्री पार्टी कार्यकर्ताओं को पंचायत चुनाव की तैयारी का संकेत भी देंगे। रविवार को जिलाधिकारी (डीएम) और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ने नुमाइश मैदान का दौरा कर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इससे साफ है कि प्रशासन आयोजन को सफल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है।
राजनीतिक हलकों में हलचल बढ़ी
पहले सीएम का दौरा सिर्फ कमिश्नरी सभागार में पीडब्ल्यूडी, नगर विकास और पर्यटन विभाग की कार्ययोजनाओं की समीक्षा तक सीमित था, लेकिन अब उन्होंने जनसभा को भी कार्यक्रम में शामिल कर लिया है। इस अहम दौरे को लेकर राजनीतिक हलकों में हलचल बढ़ गई है और प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है।