कथावाचक अनिरुद्धाचार्य पर पिता ने लगाया उत्पीड़न का आरोप, फिर बताया AI से बना वीडियो
कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के पिता रामनरेश तिवारी का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने उत्पीड़न और जमीन हड़पने का आरोप लगाया, लेकिन बाद में वीडियो को AI से संपादित बताया गया।
Publish Date: Mon, 04 Aug 2025 03:22:13 PM (IST)
Updated Date: Mon, 04 Aug 2025 03:22:13 PM (IST)
रमनरेश तिवारी। - फोटो: आश्रम द्वारा। कथावाचक अनिरुद्धाचार्य।यूपी डेस्क, नई दिल्ली। देशभर में अपने प्रवचनों से प्रसिद्ध कथावाचक अनिरुद्धाचार्य इन दिनों विवादों में हैं। उनके पिता रामनरेश तिवारी का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें वह गौरीगोपाल आश्रम में उत्पीड़न, बंधक बनाने और जमीन हड़पने का गंभीर आरोप लगाते नजर आ रहे हैं।
मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री से मदद की गुहार
वीडियो में रामनरेश तिवारी कह रहे हैं, 'मैं अनिरुद्धाचार्य का पिता हूं, मेरा हाथ ऊपर नहीं उठ रहा है, एक घंटे से कर्मचारी को बुला रहा हूं, लेकिन कोई नहीं आ रहा। अनिरुद्धाचार्य के कर्मचारी हमसे बदतमीजी करते हैं और हमसे हमारा बाप बनकर बात करते हैं। मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री से मदद की गुहार लगाता हूं।'
वायरल कर माहौल खराब करने की कोशिश
इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली। वहीं, गौरीगोपाल आश्रम ने इसे एक साल पुराना, 29 अगस्त 2024 का बताया है। आश्रम का दावा है कि यह मामला पहले ही स्पष्ट किया जा चुका है और अब दोबारा वायरल कर माहौल खराब करने की कोशिश हो रही है।
वीडियो AI से एडिट करने का दावा
खास बात यह है कि बाद में अनिरुद्धाचार्य के पिता रामनरेश तिवारी ने बयान दिया कि वीडियो AI से एडिट किया गया है और वे आश्रम में पूरी तरह संतुष्ट हैं। उन्होंने कहा, 'ऐसा बेटा भगवान सबको दे। वह रोज शाम को मेरी सेवा करता है।' इस घटनाक्रम ने भक्तों और सोशल मीडिया यूजर्स के बीच भ्रम की स्थिति पैदा कर दी है।