डिजिटल डेस्क: मथुरा में पुलिस ने शुक्रवार शाम दो स्पा सेंटरों पर छापा मारकर देह व्यापार का खुलासा (Sex Racket Busted In Mathura) किया। कार्रवाई के दौरान 15 युवतियां और 4 युवक आपत्तिजनक स्थिति में मिले। पुलिस ने मौके से एक संचालक को भी गिरफ्तार किया है। जांच में सामने आया कि सेंटर संचालक हर महीने 35 हजार रुपये चौथ के रूप में दे रहा था। इस घटना ने संरक्षण और रिश्वतखोरी को लेकर पुलिस तंत्र पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
पहला छापा कृष्णा नगर चौराहा के पास स्थित ब्लॉसम थाई स्पा एंड सैलून पर मारा गया। यहां से युवक-युवती आपत्तिजनक स्थिति में मिले। इसके बाद बैंक कॉलोनी स्थित हेवन स्पा सेंटर से भी कई युवक-युवती पकड़े गए। पुलिस को मौके से आपत्तिजनक सामान मिला, जिससे साबित हुआ कि यहां लंबे समय से देह व्यापार चल रहा था।
छापेमारी के दौरान पुलिस को एक मोबाइल संदेश मिला, जिसमें दिल्ली में बैठे संचालक ने अपने कर्मचारी को पुलिस के एक विंग के लिए 30 हजार की जगह 35 हजार रुपये देने के निर्देश दिए थे। इससे स्पष्ट हुआ कि स्पा सेंटर हर महीने 35 हजार रुपये चौथ देकर संचालित किए जा रहे थे।
आसपास के दुकानदारों ने बताया कि यहां लंबे समय से युवक-युवतियों का आना-जाना लगा रहता था। उन्हें शक था कि गलत काम हो रहा है, लेकिन शिकायत करने से डरते थे। सूत्रों के अनुसार, पहले भी अधिकारियों को इस बारे में जानकारी दी गई थी, लेकिन कार्रवाई टाल दी गई।
एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि मोबाइल की जांच की जा रही है और यदि संरक्षण या रिश्वतखोरी का मामला साबित होता है, तो किसी को बख्शा नहीं जाएगा। सूत्रों का कहना है कि शहर में और भी कई स्पा सेंटर इसी धंधे में शामिल हो सकते हैं। गहनता से जांच होने पर बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश हो सकता है।
यह भी पढ़ें- वृंदावन गेस्टहाउस में पंजाब की युवती की गला दबाकर हत्या, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस