नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था का सबसे बड़ा हिस्सा उन जिलों से आता है जहां फैक्ट्रियों की भरमार है, बड़ी कंपनियों के दफ्तर मौजूद हैं या फिर निर्यात का स्तर ऊंचा है। राज्य की जीडीपी (GDP) में सबसे ज्यादा योगदान देने वाले टॉप 5 जिलों के बारे में हम आपको बता रहे हैं।
उत्तर प्रदेश जनसंख्या के मामले में देश का सबसे बड़ा राज्य है, लेकिन जीडीपी के लिहाज से तीसरे स्थान पर आता है। राज्य के 75 जिले इसमें अपनी-अपनी हिस्सेदारी देते हैं। सवाल यह है कि आखिर वो कौन-से जिले हैं जो सबसे ज्यादा कमाई कर रहे हैं और यूपी की अर्थव्यवस्था को मजबूत कर रहे हैं।
अर्थ एवं संख्या विभाग के वित्त वर्ष 2020-21 के आंकड़ों के अनुसार, गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) इस लिस्ट में सबसे ऊपर है। इसकी जीडीपी 1,35,320.81 करोड़ रुपये रही।
1. गौतमबुद्ध नगर (Noida GDP) - 1,35,320.81 करोड़ रुपये
2. आगरा (Agra GDP) - 62,025.23 करोड़ रुपये
3. लखनऊ (Lucknow GDP) - 61,193.63 करोड़ रुपये
4. प्रयागराज (Prayagraj GDP) - 58,489.58 करोड़ रुपये
5. मेरठ (Meerut GDP) - 51,211.86 करोड़ रुपये
यूपी के दूसरे नंबर पर आता है आगरा, जिसकी पहचान पर्यटन और उद्योग दोनों से है। वित्त वर्ष 2020-21 में आगरा की जीडीपी 62,025.23 करोड़ रुपये रही।
राजधानी लखनऊ प्रशासनिक और कारोबारी दोनों दृष्टि से अहम है। इसकी जीडीपी 61,193.63 करोड़ रुपये दर्ज की गई, जिससे यह यूपी का तीसरा सबसे बड़ा जिला बनता है।
संगम नगरी प्रयागराज धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व के साथ-साथ अर्थव्यवस्था में भी बड़ा योगदान देती है। यहां की जीडीपी 58,489.58 करोड़ रुपये रही।
यह भी पढ़ें- UP के इस जिले के युवाओं को रोजगार का सुनहरा मौका, इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के लिए जमीन खरीद प्रक्रिया पूरी
खेल उद्योग और कारोबार के लिए मशहूर मेरठ जीडीपी के लिहाज से पांचवे स्थान पर है। 2020-21 में मेरठ की जीडीपी 51,211.86 करोड़ रुपये रही।