एजेंसी, लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) ने 2027 के विधानसभा चुनावों (UP Vidhan Sabha Chunav 2027) को लेकर मथुरा में अपनी पकड़ मजबूत करने की नई रणनीति तैयार की है। अब तक कान्हा की नगरी राजनीतिक रूप से SP के लिए बंजर साबित हुई थी, लेकिन इस बार पार्टी ने स्पष्ट कर दिया है कि ब्रज फतह उसका बड़ा लक्ष्य है। सपा के वोट बैंक यादव और मुस्लिम समुदायों के अलावा इस बार विशेष तौर पर पिछड़ी व छोटी जातियों पर ध्यान दिया जा रहा है।
सपा ने तय किया है कि वह मथुरा के विकास को लेकर विशेष बजट का मुद्दा उठाएगी। पिछली सरकारों में किए गए कार्यों को जनता के बीच ले जाया जाएगा और गांव-गांव में साइकिल की मौजूदगी दर्ज कराई जाएगी। पार्टी का मानना है कि स्थानीय मुद्दों को प्राथमिकता देने से भाजपा को कड़ी चुनौती दी जा सकती है।
सपा के पारंपरिक वोट बैंक यादव और मुस्लिम समुदायों के अलावा इस बार विशेष तौर पर पिछड़ी व छोटी जातियों पर ध्यान दिया जा रहा है। पार्टी ने फैसला किया है कि संबंधित जातियों के नेताओं को मथुरा भेजा जाएगा, जहां वे उन जातियों के लोगों से सीधे संवाद करेंगे, उनकी समस्याएं सुनेंगे और सपा सरकार की उपलब्धियां गिनाएंगे।
स्थानीय नेताओं को भी पार्टी के कार्यक्रमों में बुलाकर सम्मानित किया जाएगा, ताकि वे भी संगठन से मजबूती से जुड़े रहें। सपा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र यादव ने बताया कि गैर यादव व मुस्लिम समुदायों तक पहुंचने के लिए रणनीति तैयार की गई है और संबंधित जातियों के नेताओं की सूची जल्द भेजी जाएगी।
सपा अध्यक्ष ने लखनऊ स्थित पार्टी मुख्यालय पर मथुरा के नेताओं से मुलाकात कर रणनीति साझा की। उन्होंने बूथ कमेटियों के सत्यापन का काम जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। जिन पदाधिकारियों की छवि ठीक नहीं है, उन्हें हटाने की भी बात कही गई। साथ ही मतदाता सूचियों को अपडेट करने पर जोर दिया गया, ताकि वोट बैंक सुरक्षित रह सके और भाजपा की चालों से बचा जा सके।
पार्टी ने मथुरा की कई विधानसभा सीटों पर अभी से प्रत्याशियों के नाम तय कर दिए हैं। ठाकुर किशोर सिंह को गोवर्धन, अनिल अग्रवाल को मथुरा, लोकमणि जादौन को छाता और संजय लाठर को मांट से चुनाव लड़ने की हरी झंडी दी गई है। वहीं बलदेव विस को सुरक्षित रखा गया है। इस कदम से साफ है कि सपा चुनाव को लेकर अभी से गंभीर है और भाजपा के गढ़ को भेदने की पूरी तैयारी में है।
सपा का मकसद इस बार बूथ स्तर से लेकर जातीय समीकरण तक हर पहलू पर मजबूत पकड़ बनाना है। विशेष बजट, स्थानीय नेताओं को जोड़ना और प्रत्याशियों की अग्रिम घोषणा इस बात का संकेत है कि सपा मथुरा में भाजपा के किले को चुनौती देने के लिए हर संभव प्रयास करेगी।
यह भी पढ़ें- UP Weather Update: गर्मी-उमस से मिलेगी राहत, गोरखपुर-लखीमपुर खीरी समेत कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट