यूपी डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश सिर्फ देश का सबसे ज्यादा आबादी वाला राज्य ही नहीं है, बल्कि योजनाओं के मामले में भी अव्वल है। यहां सरकार ने ऐसी कई स्कीमें लागू की हैं जो आम लोगों की जिंदगी को आसान, सुरक्षित और आत्मनिर्भर बना रही हैं। आइए जानते हैं कुछ प्रमुख योजनाओं के बारे में...
गरीब परिवारों के लिए यह योजना पक्के घर का सपना पूरा करती है। सरकार सीधे आर्थिक मदद देती है ताकि कोई परिवार बिना घर के न रहे।
बेटियों की पढ़ाई से लेकर शादी तक में वित्तीय सहायता। इस योजना से संदेश जाता है कि बेटी बोझ नहीं, भविष्य है।
छोटे और सीमांत किसानों को हर साल 6000 रुपए सीधे खाते में मिलते हैं। यूपी के लाखों किसान इसका लाभ उठा रहे हैं।
युवाओं को रोजगार योग्य बनाने के लिए मुफ्त ट्रेनिंग और इंटरव्यू की तैयारी कराई जाती है। इससे नौकरी पाना आसान हो जाता है।
अपना बिजनेस शुरू करने वालों को लोन और ट्रेनिंग मिलती है। सरकार का मकसद है कि युवा नौकरी ढूंढने वाले नहीं, नौकरी देने वाले बनें।
आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को 5 लाख तक का मुफ्त इलाज मिलता है। इससे अस्पताल का खर्चा शून्य हो जाता है।
लोकल उद्योग और हस्तशिल्प को बढ़ावा देने के लिए ODOP योजना चलाई जा रही है। इससे गांव-गांव के प्रोडक्ट्स को वैश्विक पहचान मिल रही है।
IAS, PCS, NEET, JEE जैसी परीक्षाओं के लिए युवाओं को फ्री कोचिंग दी जाती है। अब गांव के बच्चे भी बड़ी कोचिंग का सपना पूरा कर पा रहे हैं।
शिकायत दर्ज करना, प्रमाण पत्र बनवाना और कई सेवाएं अब घर बैठे ऑनलाइन। CM Dashboard और Jansunwai जैसे प्लेटफॉर्म लोगों को पारदर्शी और आसान सेवाएं दे रहे हैं।
इसे भी पढ़ें... 5G अपग्रेड के बहाने महिला से ₹18.48 लाख की साइबर ठगी, UP में ई-सिम एक्टिवेटशन के बहाने मोबाइल हाइजैक