यूपी डेस्क, नई दिल्ली। सावन के अंतिम दिनों में उत्तर प्रदेशवासियों को एक बार फिर बारिश का तोहफा मिलने वाला है। आसमान पर छाए काले बादलों ने मौसम को सुहावना बना दिया है और गर्मी-उमस से परेशान लोगों को राहत की उम्मीद जगा दी है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 8 अगस्त, शुक्रवार को प्रदेश के 35 से अधिक जिलों में मूसलधार बारिश की चेतावनी (UP Weather Alert) जारी की है।
लखनऊ के अमौसी स्थित मौसम केंद्र की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, पूर्वी और पश्चिमी यूपी- दोनों हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है। जिन जिलों में अलर्ट जारी हुआ है उनमें आगरा, मथुरा, अलीगढ़, हाथरस, फिरोजाबाद, सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, बदायूं, इटावा, मैनपुरी, कन्नौज, फर्रुखाबाद, औरैया, जालौन, हमीरपुर, कानपुर, उन्नाव, बांदा, फतेहपुर, रायबरेली, प्रतापगढ़, कौशांबी, चित्रकूट, प्रयागराज, वाराणसी, जौनपुर, चंदौली, मिर्जापुर, गाज़ीपुर और बलिया शामिल हैं। हालांकि, इस दौरान बिजली गिरने की आशंका नहीं है।
राजधानी लखनऊ में हल्के बादलों के साथ धूप-छांव का दौर बना रहेगा। नोएडा में आसमान साफ रहेगा, लेकिन हल्के बादल दिख सकते हैं। गोरखपुर और झांसी में सुबह से धूप खिली रहेगी, जबकि गाज़ियाबाद और अयोध्या में भी मौसम शुष्क रहेगा।
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक प्रो. मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि दक्षिण पश्चिम मानसून पूर्वी और पश्चिमी यूपी में सक्रिय रहेगा, जिससे अच्छी बारिश की संभावना है। गुरुवार को कुछ जिलों में तापमान 1-2 डिग्री बढ़ा, लेकिन अगले दो दिनों में गिरावट आने से मौसम और सुहावना हो जाएगा।
इसे भी पढ़ें... UP Weather Alert: यूपी में बारिश का ऑरेंज अलर्ट, इन जिलों में भारी वर्षा, यहां येलो अलर्ट