यूपी डेस्क, नई दिल्ली। उत्तरप्रदेश में रिश्तों में दगाबाजी की एक और घटना सामने आ रही है। जी हां, मामला है बड़ौत का जहां पति से विवाद चलने के कारण काउंसिलिंग से लौट रही महिला रास्ते में ही अपने प्रेमी से मिलने चली गई। शहर के छपरौली रोड स्थित एक होटल में महिला अपने आशिक के साथ थी तभी उसके ससुरालवाले पुलिस के साथ आ धमके, जिसके बाद महिला ने कुछ ऐसा कर दिया, जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी।
ससुराल वालों ने जब पुलिस को बुला लिया तो यह देख महिला और उसका प्रेमी दोनों होटल के पीछे छत से कूदकर भागने की कोशिश करने लगा। आसपास के लोगों ने महिला के प्रेमी को तो पकड़ लिया लेकिन महिला वहां से चली गई। पुलिस ने आरोपी युवक और होटल संचालक से पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं, महिला के पति ने इस मामले में जल्द और त्वरित कार्रवाई की मांग की है।
जानकारी हो कि साल 2019 में तुगाना गांव की एक युवती की शादी ककोर गांव के एक युवक से हुई थी। दोनों का एक बेटा भी है। पति का आरोप है कि उसकी पत्नी का शादी से पहले भी कुछ लोगों के साथ संबंध था, जिसकी जानकारी उसे बाद में मिली। महिला से इस मामले पर पूछताछ करने के बाद वह जान से मारने और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देती थी। इस पूरे मामले में पत्नी और पति के बीच एसपी कार्यालय पर महिला सेल में काउंसिलिंग चल रही है।
इसी क्रम में जब बीते सोमवार को वह दोनों काउंसिलिंग से निकले तो वह बागपत से ही बस में सवार हो गया। उसकी पत्नी भी गांव जाने के लिए बागपत से बड़ौत के लिए बस में बैठ गई, लेकिन, बड़ौत दिल्ली बस स्टैंड पर वह बस से उतर गई और अपने प्रेमी की बाइक पर बैठ गई। लड़के के भाई ने ये सब देखा तो पुलिस को कॉल किया, जिसके बाद वह लोग शहर के छपरौली रोड स्थित होटल पहुंचे। बात की भनक लगते ही पत्नी और प्रेमी होटल के पीछे छत से कूद गए।
पति पत्नी के बीच विवाद चल रहा है। युवक की पत्नी अपने प्रेमी के साथ छपरौली रोड पर होटल में चली गई थी।मनोज कुमार चहल, इंस्पेक्टर
इसे भी पढ़ें... UP News: पहले तीस लाख, फिर शादी... सिपाही बनते ही लड़का मुकरा, सगाई के बाद तोड़ा रिश्ता