प्लेटफॉर्म पर मौत की रेस... मेरठ में सेना का जवान नशे में कार लेकर चढ़ा ट्रेन के सामने
मेरठ कैंट स्टेशन पर शुक्रवार रात सेना का जवान नशे में कार लेकर प्लेटफॉर्म पर चढ़ गया। यात्रियों में भगदड़ मच गई। जवान को पकड़कर रेलवे एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।
Publish Date: Mon, 04 Aug 2025 06:22:00 PM (IST)
Updated Date: Mon, 04 Aug 2025 06:22:00 PM (IST)
मेरठ में सेना का जवान नशे में कार लेकर चढ़ा ट्रेन के सामनेयूपी डेस्क, नई दिल्ली। शुक्रवार रात कैंट रेलवे स्टेशन पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब नशे में धुत एक युवक ने आल्टो कार को सीधे प्लेटफार्म पर चढ़ा दिया। प्लेटफॉर्म पर ट्रेन आने ही वाली थी और उसी के साथ युवक ने कार को भी दौड़ाना शुरू कर दिया। यह नजारा देखकर यात्री दहशत में आ गए और भागने लगे। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।
20 मिनट तक युवक प्लेटफॉर्म पर कार दौड़ाता रहा
करीब 20 मिनट तक युवक प्लेटफॉर्म पर कार दौड़ाता रहा। रेलवे कर्मचारियों और आरपीएफ ने घेराबंदी कर बड़ी मशक्कत के बाद उसे पकड़ा। पूछताछ में युवक की पहचान संदीप निवासी ढिकौली, जिला बागपत के रूप में हुई है, जो इस समय दिल्ली में सेना में तैनात है। बताया गया कि वह मेरठ में एक रिश्तेदार का इलाज कराने आया था।
रेलवे एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज
आरपीएफ इंस्पेक्टर धर्मवीर सिंह ने जानकारी दी कि संदीप पर रेलवे एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है और उसे शनिवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। मामले की जानकारी होते ही सेना पुलिस आरपीएफ थाने पहुंची, लेकिन केस दर्ज होने के कारण जवान को सुपुर्द नहीं किया गया।
कार दौड़ते देख मची अफरा-तफरी
घटना के दौरान कई यात्री कार की चपेट में आने से बाल-बाल बचे। प्लेटफॉर्म पर कार दौड़ते देख अफरा-तफरी मच गई थी। मामले को लेकर यात्रियों और रेलवे कर्मचारियों में गहरी नाराजगी देखी गई। रेल प्रशासन ने जांच बैठा दी है।