डिजिटल डेस्क: उत्तर-प्रदेश के संभल में नखासा तिराहे पर शुक्रवार की शाम चेहल्लुम का जुलूस (Chehallum Procession in Sambhal) निकल रहा था, जिसमें सैकड़ों लोग शामिल थे। इस बीच महमूद खां सराय की ओर से अचानक एक सांड़ भीड़ में घुस आया। सांड़ ने आते ही लोगों पर हमला करना शुरू कर दिया और करीब एक दर्जन लोगों को उठा-उठाकर पटक दिया। इससे भगदड़ मच गई और लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे।
स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि पुलिस कर्मी भी सांड़ की आक्रामकता से बचते नजर आए। लगभग आधे घंटे तक माहौल तनावपूर्ण रहा और जुलूस रोकना पड़ा। गनीमत रही कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई, केवल कई लोग मामूली रूप से घायल हुए।
आसपास मौजूद युवकों और पुलिसकर्मियों ने लाठी-डंडों की मदद से सांड़ को जुलूस से बाहर निकालने का प्रयास किया। काफी मशक्कत के बाद आखिरकार सांड़ को वहां से भगाया जा सका। इसके बाद ही जुलूस को दोबारा शुरू किया गया और वह शांतिपूर्ण ढंग से अपने गंतव्य की ओर बढ़ गया।
नखासा चौराहे पर भारी भीड़ मौजूद थी, जिससे स्थिति और ज्यादा खतरनाक हो सकती थी। लेकिन प्रशासन ने राहत की सांस ली कि किसी तरह बड़ा हादसा टल गया। यह घटना लोगों के बीच लंबे समय तक चर्चा का विषय बनी रही।
ये भी पढ़ें: कान्हा का जन्मोत्सव आज, दुल्हन की तरह सजा ब्रज...उमड़ा भक्तों का सैलाब; योगी करेंगे पूजन और लोकार्पण