ब्यूरो, अलीगढ़: सरकारी जमीन पर सालों हो रखे अवैध कब्जे के खिलाफ अलीगढ़ में प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की है। शहर के मानसरोवर कॉलोनी के 100 फूटा रोड की जमीन से कब्जा हटाने के लिए बुधवार को नगर निगम का बुलडोजर चला। नगर निगम की टीम ने इलाके में कई मकान-दुकानों को ध्वस्त कर दिया, लोगों के घरों की बाउंडर वॉल गिरा दिए गए।
बता दें कि इस इलाके में कई लोगों ने 20 से 30 फुट तक सरकारी जमीन पर कब्जा जमा रखा है। जिसके खिलाफ यह कार्रवाई की गई है। नगर निगम की ओर से सीएम ग्रिड योजना के तहत शहर की प्रमूख सड़कों का निर्माण किया जा रहा है। जिसमें यह रेशम बिहार से मानसरोवर तक का भी मार्ग भी शामिल है। लेकिन इस मार्ग पर बहुत सारे लोगों ने कब्जा कर रखा है, जिस कारण सड़क का निर्माण नहीं हो पा रहा है।
कुछ समय पहले ही नगर आयुक्त और मेयर ने इस क्षेत्र का दौरा कर निरीक्षण किया था। उस दौरान उन्होंने लोगों से अवैध कब्जा हटाने की अपील की थी, लेकिन ऐसा नहीं किए जाने पर निगम ने कार्रवाई की है। निगम की और से सड़क की नाप से घरों पर लाल निशान लगाया गया था और उसे खुद ही तोड़ने की अपील की गई थी। लेकिन ज्यादातर लोगों ने ऐसा नहीं किया इसी कारण बुधवार को नगर निगम की टीम ने यह कार्रवाई की है और अवैध कब्जा हटाया है।
यह भी पढ़ें- Kanpur News: फर्जी दरोगा बन नौकरी के नाम पर वसूलते थे मोटी रकम, जीजा-साले को पुलिस ने कानपुर में दबोचा
बता दें कि 100 फूटा रोड के अलावा शहर के मैरिस रोड से भी अतिक्रमण हताने की कार्रवाई की गई। इस दौरान मैरिस रोड से सेंटर प्वांइंट तक अतिक्रमण हटाया गया। इस सड़क पर खड़ी ढकेल और रेहड़ी को वहां से हटवाया गया। नॉन वेंडिंग जोन से फास्ट फूड की दुकानों को भी हटाया गया। इसके साथ ही कोल तहसील के पीछे सहित कई अन्य इलाकों में भी अतिक्रमण हटाया गया।