एजेंसी, मेरठ: उत्तर प्रदेश के आगरा में इलाज के नाम पर मतांतरण का खेल खेलने वाले आरोपी राजकुमार लालवानी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को मजिस्ट्रेट के सामने पेशकर पुलिस ने पूछताछ के लिए 10 दिन की न्यायिक रिमांड की मांग की थी, जिसे स्वीकृत कर लिया गया है।
बता दें कि आगरा के केदार नगर में रहने वाला यह राजकुमार लालवानी प्रार्थना सभा की आड़ में मतांतरण करता था। आरोपी प्रार्थना सभाओं में बुलाकर इलाज के नाम पर महिलाओं का ब्रेनवॉश करता था। महिलाओं को धीरे-धीरे झांसे में लेकर उनका मतांतरण करता था। इसके लिए वह सभा में आने वाली अन्य महिलाओं की मदद करता लेता था।
जानकारी के अनुसार, आगरा के केदार नगर निवासी राधा हेमलानी भी राजकुमार के प्रार्थना सभा में शामिल हुई। वहां उन्हें उनके घुटनों के दर्द से मुक्ति का आश्वासन दिया गया और उन्हें प्रलोभन दिए जाने लगे। शक होने पर महिला ने इसकी जानकारी अपने पति घनश्याम हेमलानी को दी।
इस पर पति ने प्रार्शना सभा में शामिल होने का निर्णय लिया। वहां उन्होंने उपचार के नाम पर राजकुमार हेमलानी द्वारा चलाए जा रहे मतांतरण के खेल का पर्दाफाश कराया। जिसके बाद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने राजकुमार हेमलानी और उसके साथियों को गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेज दिया है।
यह भी पढ़ें- 'ये गलती न करें वरना उठाना पड़ेगा भारी नुकसान', UP के सीएम योगी आदित्यनाथ ने युवाओं को किया सावधान
बता दें कि इस घटना के बाद से शहर में सिंधी समाज की पंचायत बुलाई गई। पंचायत में यह दावा किया गया कि बड़ी संख्या में समाज के परिवारों में मतांतरण हुआ है। वहीं इस पूरे घटना क्रम को लेकर एसीपी लोहामंडी, मयंक तिवारी ने बताया कि आरोपी को 10 दिन की रिमांड पर लिया गया है। पूछताछ में उससे मतांतरित होने वाले परिवारों की जानकारी ली जाएगी।