डिजिटल डेस्क। दीपावली के दिन जहां एक ओर पूरा देश रोशनी और खुशियों में डूबा हुआ था, वहीं उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में यह त्यौहार कई परिवारों के लिए मातम में बदल गया। जिले के अलग-अलग इलाकों में हुए सड़क हादसों में आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
हादसे जिले के मुरसान, सादाबाद, सिकंदराराऊ, हाथरस गेट और हसायन थाना क्षेत्रों में हुए। अधिकतर घटनाएं तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने के कारण हुईं।
हसायन क्षेत्र के रति के नगला गांव के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां तीन किशोर बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। अचानक सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं।
सिकंदराराऊ क्षेत्र के रतिभानपुर गांव के पास हुए हादसे में एटा जिले के दूल्हापुर गांव निवासी 22 वर्षीय आकाश की जान चली गई। आकाश गाजियाबाद में फैक्ट्री में काम करता था और दीपावली पर घर लौट रहा था। इसी क्षेत्र के बिलार गांव के पास जीटी रोड पार करते समय एक व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, मुरसान में सादाबाद रोड पर ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक अज्ञात युवक की भी मौत हो गई।
आगरा-अलीगढ़ नेशनल हाईवे पर एक और दर्दनाक हादसा हुआ, जहां 32 वर्षीय बृजेश की बाइक को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें- शादी से पहले खौफनाक वारदात... भाभी ने रात में देवर का काटा प्राइवेट पार्ट, वजह ने सबको किया हैरान
सहपऊ क्षेत्र के गढ़ी चिंता गांव में ट्रैक्टर पलटने से 40 वर्षीय प्रवेश कुमार की मौके पर मौत हो गई। ग्रामीणों ने किसी तरह ट्रैक्टर हटाकर शव को बाहर निकाला।
सादाबाद क्षेत्र के दो युवक, जो पानीपत में नौकरी करते थे, दीपावली मनाने के लिए अपने गांव जटोई लौट रहे थे। रास्ते में मेरठ के पास उनकी बाइक को तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।