मेरठ, ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मेरठ में हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवती प्रेमी के घर पहुंच गई और उससे शादी का दवाब बनाने लगी। फलावदा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती का पड़ोसी गांव के एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवती प्रेमी के घर पहुंचकर बोली कि मुझसे शादी करो और अब मैं यहां से नहीं जाने वाली हूं। इस दौरान उसे काफी समझाया गया, लेकिन वह नहीं मानी। इसकी वजह से यह ड्रामा काफी देर तक चलता रहा।
दरअसल पिछले कुछ समय से युवती के पिता उसका रिश्ता दूसरी जगह करने के लिए लड़के की तलाश कर रहे थे। वह इसके पूरी तरह खिलाफ थी। उसने बुधवार को इसका विरोध किया और दोपहर में ही अपने प्रेमी के घर पहुंच गई। हालांकि इस दौरान युवक घर पर नहीं था और काम पर गया हुआ था। युवती यहां प्रेमी के साथ रहने की ही जिद करने लगी और अड़ गई।
इस दौरान आसपास के लोग जमा हो गए और देखते-देखते वहां जमावड़ा लग गया। इसके बाद लोगों ने इस बात की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद लड़की के घरवाले थाने पहुंच गए और कुछ देर बाद पुलिस ने लड़के के घरवालों को भी बुला लिया। जब दोनों के घरवाले थाने पहुंचे तो दोनों पक्षों में काफी देर तक बहस होती रही, जहां युवती युवक के साथ रहने की जिद पर अड़ी रही।
आखिर दोनों के स्वजन ने रिश्ते की सहमति दे दी, जिसके बाद युवती प्रेमी संग चली गई। इस मामले में ग्राम प्रधान ने बताया कि दोनों युवक-युवती के बीच काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। चूंकि अब दोनों के स्वजन ने रिश्ते की सहमति दे दी है और मामले का निपटारा हो गया है। इस संबंध में थाना प्रभारी दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि दोनों युवक-यवती बालिग हैं और एक दूसरे को जानते हैं। दोनों के स्वजन भी आए थे और सहमति के बाद घर लौट गए।