उत्तर प्रदेश ब्यूरो। फिरोजाबाद जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। एक महिला की कथित तौर पर हत्या कर दी गई। महिला के पति ने अपनी पत्नी को अपने घर के बाहर सैफ्टिक टैंक के लिए खुदवाए 15 फीट गहरे गड्ढे में डालकर उसकी हत्या कर दी। जिससे किसी को इसका संदेह ना हो। इतना ही नहीं उसने अपने ससुर को फोन कर अपनी पत्नी के गायब होने की सूचना दी और खुद ने ही फरीदाबाद के थाना पल्ला में पत्नी के गायब होने की गमुशुदगी दर्ज कराई।
जब इसकी जानकारी खेड़ा मुहल्ला निवासी मृतिका तन्नू के पिता हाकिम सिंह को 19 जून की रात दस बजे पल्ला थाने के चौकी इंचार्ज रमेश चंद्र ने दी। तो पिता घर के अन्य स्वजनों के साथ गुरुवार रात 11 बजे घर से निकल गए। शुक्रवार सुबह वह थाने पहुंच गए। पुलिस ने थाने में स्वजनों को बताया कि उनके दामाद ने उनकी बेटी की हत्या कर शव घर के सामने गड्ढे में दफन कर दिया है। इसके बाद फोर्स लेकर पुलिस शुक्रवार सुबह मौके पर पहुंची और गड्ढा खुदवाया। उसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
वहीं, शुक्रवार को उनके घर के सभी लोग फरीदाबाद पहुंच गए। घर पर केवल महिला का भाई अनमोल ही रह गया था। घटना की जानकारी मिलने के बाद परिवार के अन्य लोग महिला के पति और ससुरालवालों को कोसते नजर आए। बता दें कि नगर के खेड़ा मुहल्ला निवासी एक व्यक्ति ने अपनी बेटी की शादी फरीदाबाद निवासी युवक से 2023 में की थी।
मृतक महिला के पिता हाकिम सिंह की मांग है कि उसकी बेटी के ससुरालीजनों पर कड़ी कार्रवाई हो। महिला के चचेरे भाई ने प्रवीन राजपूत ने बताया की उसकी बहन के पति ने घर के सभी लोगों के नंबर ब्लैक लिस्ट में डाल दिए थे। जिससे उनका उससे संपर्क नहीं हो पता था। उन्होंने बताया कि उनके दामाद ने 23 अप्रैल 2025 को उनकी बेटी के घर से गायब होने की सूचना दी थी। जहां उसने 24 अप्रैल को पल्ला थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। उनका आरोप है की वह अपनी बेटी के बारे में जब ससुरालीजनों से बात करते तो वह उन्हें गुमराह करते रहे।