मथुरा में दो मंजिला मकान भरभराकर गिरा, मलबे में दबकर भाई-बहन की मौत; पांच घायल
कोसीकलां के मोहल्ला निकासा में सोमवार देर शाम साढ़े सात बजे एक पुराना दो मंजिला मकान अचानक भरभराकर गिर गया। हादसे में दो बच्चों भाई-बहन की मौत हो गई। एसपी ग्रामीण सुरेश चंद्र रावत ने बताया कि सभी घायलों का इलाज जारी है और हादसे की जांच की जा रही है।
Publish Date: Tue, 12 Aug 2025 01:26:12 AM (IST)
Updated Date: Tue, 12 Aug 2025 01:26:12 AM (IST)
एक पुराना दो मंजिला मकान अचानक भरभराकर गिर गया।HighLights
- एक पुराना दो मंजिला मकान अचानक भरभराकर गिर गया।
- हादसे में दो बच्चों भाई-बहन की मौत हो गई।
- इसके अलावा पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
एजेंसी, मथुरा। कोसीकलां के मोहल्ला निकासा में सोमवार देर शाम साढ़े सात बजे एक पुराना दो मंजिला मकान अचानक भरभराकर गिर गया। हादसे में दो बच्चों भाई-बहन की मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को कोसीकलां सीएचसी में भर्ती कराया गया है, जहां दो की हालत नाजुक बताई जा रही है।
हाजी मंगा वाली यह जर्जर इमारत का अगला हिस्सा अचानक ढहने से उसमें मौजूद दो परिवारों के छह लोग मलबे में दब गए। तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर दौड़े और पुलिस व अग्निशमन विभाग की मदद से करीब एक घंटे तक रेस्क्यू अभियान चलाया गया।
मलबे में दबे लोगों में सहजाद, उनकी पत्नी तेजीवारा, 12 वर्षीय पुत्र आहिल, 6 वर्षीय पुत्री माहिरा, ऊपरी मंजिल पर रहने वाले साबिर उर्फ पव्वा, उनकी पत्नी गुड्डी और भाई इमरान शामिल थे। सभी को मलबे से निकालकर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने आहिल और माहिरा को मृत घोषित कर दिया।
हादसे की जांच जारी
घटना के बाद एसडीएम ने जर्जर भवन को पूरी तरह गिराने का आदेश दिया। एसपी ग्रामीण सुरेश चंद्र रावत ने बताया कि सभी घायलों का इलाज जारी है और हादसे की जांच की जा रही है।
इसे भी पढ़ें- प्राइवेट पार्ट को सिगरेट से जलाया... .यूपी में मूक बधिर से दुष्कर्म के आरोपी को उम्रकैद की सजा