यूपी डेस्क, नई दिल्ली। Toll Tax को लेकर एक बड़ा फैसला लिया गया है। इसका फायदा यह होगा कि लोगों को जहां 115 रुपए का भुगतान करना पड़ता था, वहीं अब मात्र 25 रुपए बतौर टोल टैक्स देने होंगे। जी हां, खबर उत्तर प्रदेश के मेरठ सिवाया टोल टैक्स की है जहां के 10 किलोमीटर दायरे में रहने वाले वह लोग, जिनकी गाड़ी पर फास्टैग लगा है। वैसे लोगों को 10 अगस्त से पहले टोल ऑफिस में जाकर अपनी गाड़ी की आरसी और आधार कार्ड जमा कराने होंगे।
ऐसा नहीं करने वालों की गाड़ी जब टोल से निकलेगी तो लोकल में मिलने वाली छूट नहीं मिलेगी। आपकी गाड़ी टोल से अगर निकली तो पूरे 115 रुपये ही फास्टैग से कट जाएंगे। वहीं, अगर सारे कागजात टोल कार्यालय में जमा करा दिए जाएंगे तो केवल 25 रुपए ही कटेंगे। जानकारी हो कि पल्लवपुरम, मोदीपुरम, कंकरखेड़ा समेत 25 से अधिक कॉलोनी और 10 से अधिक गांव सिवाया टोल के 10 किलोमीटर के दायरे में आते हैं। लगभग 16 हजार गाड़ियों की आरसी और आधार कार्ड हर साल जमा होते हैं।
बता दें कि बीते दिनों पल्लवपुरम के कुछ लोग टोल ऑफिस पहुंच यह शिकायत कर रहे थे कि उनके फास्टैग से पहले 25 रुपये कटते थे, जबकि अब 115 रुपए कटने लगे। इस शिकायत के बाद जब रिकॉर्ड की जांच की गई तो पता चला कि हर साल के 30 जून को गाड़ी का नवीनीकरण करना जरुरी होता है। लोगों में जानकारी के अभाव से उनका पूरा टोल कट जा रहा था।
बता दें कि वैसे लोकल लोग जिनकी गाड़ियों पर फास्टैग लगा होता है उनका ऑनलाइन पैसा कट जाता है, मगर जिन्होंने अपनी गाड़ी में फास्टैग नहीं लगवाया है वह अपना आधार कार्ड दिखाकर 25 रुपए देते है और निकल जाते है। ऐसे में बिना आरसी और आधार कार्ड जमा कराए लोग जिनकी गाड़ी पर फास्टैग लगा है उनके पूरे 115 रुपये कट जाते थे।
इसे भी पढ़ें... UP Crime: पत्नी के अवैध संबंधों से परेशान पति ने उठाया खौफनाक कदम, सोते समय चाकुओं से गोदा शरीर