
एजेंसी, नई दिल्ली। अमेजन AWS के सर्वर डाउन होने के कुछ ही दिनों बाद अब माइक्रोसॉफ्ट की प्रमुख क्लाउड सर्विस Azure में भी बड़ी तकनीकी गड़बड़ी सामने आई है। बुधवार को आए इस आउटेज के कारण दुनियाभर के हजारों यूजर्स माइक्रोसॉफ्ट की सेवाओं तक पहुंच नहीं पा रहे हैं।
Downdetector वेबसाइट के अनुसार, Azure प्लेटफॉर्म पर आए इस बड़े तकनीकी फेलियर से करीब 16,600 से ज्यादा यूजर्स प्रभावित हुए। इसके चलते Microsoft 365, Teams, Word, Excel और Microsoft Store जैसी सेवाएं ठप हो गईं। Microsoft 365 से भी लगभग 9,000 यूजर्स लॉगिन नहीं कर पाए।
कंपनी की ओर से बयान जारी करते हुए कहा गया, 'हम Azure पोर्टल से जुड़ी समस्या की जांच कर रहे हैं, जिससे कुछ ग्राहक पोर्टल एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं।'
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस आउटेज का असर केवल टेक सेक्टर पर ही नहीं, बल्कि रिटेल और गेमिंग इंडस्ट्री पर भी पड़ा है। Minecraft सर्वर सहित कई बड़ी कंपनियों Starbucks, Kroger और Costco की ऑनलाइन सेवाएं भी बाधित रहीं। TechRadar की रिपोर्ट के अनुसार, यह गड़बड़ी 29 अक्टूबर 2025 को शुरू हुई थी और Microsoft की क्लाउड नेटवर्क प्रणाली पर इसका व्यापक असर देखा गया। कंपनी फिलहाल सर्वर को बहाल करने में जुटी हुई है।
इसे भी पढ़ें... महाराष्ट्र में सड़क हादसा... जबलपुर के तीन कारोबारियों की मौत, बाइक को बचाने के चक्कर में टकराई कार
