पुलिस ने आकर कार में फंसे चोर को पहले बाहर निकाला और फिर कर दिया जेल के अंदर
वैसे यह अकेला मामला नहीं है, जब कोई चोर अपनी गलती की वजह से न सिर्फ अपने काम को अंजाम देने में विफल हो गया। ...और पढ़ें
By Shashank Shekhar BajpaiEdited By: Shashank Shekhar Bajpai
Publish Date: Wed, 29 Jan 2020 02:40:28 PM (IST)Updated Date: Thu, 30 Jan 2020 09:44:33 AM (IST)

यूके में न्यूटाउन में पुलिस को एक कार चोर को आजाद करवाया और फिर उसे पकड़कर जेल की सलाखों के पीछे बंद कर दिया। दरअसल, चोर ने चुराई गई एक कार के अंदर खुद को बंद कर लिया था। पुलिस ने ट्वीट किया कि उन्हें पार्क की गई कार के अंदर अजीब तरह की हरकतें करने वाले एक व्यक्ति की रिपोर्ट मिली है और उसे फोर्ड फोकस कार के अंदर फंसे होने का पता चला है, जिसमें नकली लाइसेंस प्लेट्स लगाई गई हैं।
हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि चोर ने कार के अंदर खुद को बंद कर लिया था या वह कार के अंदर फंस गया था और उसे खोल नहीं पा रहा था। इस लोकप्रिय कार में एक पारंपरिक डोर लॉक स्विच का इस्तेमाल किया जाता है। चोर के लिए अच्छी बात यह रही कि वह जल्द ही रिहा हो गया, लेकिन बुरी बात यह रही कि उसे पकड़कर पुलिस ने जेल में डाल दिया। वैसे यह अकेला मामला नहीं है, जब कोई चोर अपनी गलती की वजह से न सिर्फ अपने काम को अंजाम देने में विफल हो गया हो, बल्कि गिरफ्तार भी कर लिया गया हो।
इससे पहले चीन में एक ऐसा ही मामला सामने आया था, जिसमें चोर एटीएम का दरवाजा खोलने का तरीका ही भूल गया। अंदर पहुंचने के बाद उसे समझ में नहीं आ रहा था कि चोरी करें या दरवाजा खोलकर यहां से भागने का जुगाड़ करें। कभी वह एटीएम की स्क्रीन में हाथ-पैर मारता था और कभी दरवाजे को खोलने के लिए बेकरार हो जाता था। शंघाईस्ट के अनुसार, एटीएम लूटने की कोशिश के दौरान दरवाजे के बंद होने की वजह से लुटेरा इतना घबरा गया, वह यह भूल गया कि उसे भागने के लिए दरवाजा कैसे खोलना है।
दरअसल, एटीएम में लगे ऑटोमैटिक वॉइस मैसेज की आवाज आने के बाद वह चौंक गया और वहां भागने की कोशिश करने लगा। मगर, हड़बड़ी में उसे समझ में ही नहीं आया कि वह क्या करे। कुछ सेकंड के बाद वह इसे खोलने की कोशिश करता है, लेकिन खोल नहीं पाता है। घबराकर चोर ने अंततः एटीएम को तोड़ने के लिए से पहले दरवाजे पर लोहे की ट्रे मारनी शुरू कर दी। मगर, वह भी नहीं टूटा। इसके बाद वह दरवाजे को खोलने की जुगत में लग गया और किसी तरह दरवाजा खुलते ही वहां से फरार हो गया। हालांकि, वीडियो की फुटेज के आधार पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था।