डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति Donald Trump ने इंग्लैंड दौरे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में यूरोप को रूस से तेल और गैस खरीदने पर फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि यूरोपीय देशों को भारत से सीखना चाहिए और रूस पर कड़े फैसले लेने चाहिए। ट्रंप ने उदाहरण देते हुए बताया कि भारत के प्रधानमंत्री Narendra Modi उनके अच्छे मित्र हैं और उन्होंने हाल ही में फोन पर जन्मदिन की बधाई दी।
Trump ने कहा, 'भारत शानदार काम कर रहा है, लेकिन रूस से तेल खरीदने के कारण हमें उस पर टैरिफ लगाना पड़ा। तेल खरीद बंद होगी तो दाम गिरेंगे और पुतिन को यूक्रेन युद्ध रोकना पड़ेगा।' उन्होंने चीन पर भी बड़ा टैरिफ लगाने की बात कही और यूरोप से भी ऐसे ही सख्त कदम उठाने की अपील की।
भारत-पाकिस्तान को लेकर ट्रंप ने दावा किया कि उन्होंने दोनों देशों के बीच संघर्ष समेत सात युद्ध खत्म कराए हैं, हालांकि भारत ने पहले भी ऐसे दावों को खारिज किया है।
यूके दौरे पर अमेरिका और ब्रिटेन के बीच कई अहम समझौते हुए, जिनमें टेक्नोलॉजी साझेदारी, एआई इनोवेशन, निवेश और परमाणु ऊर्जा सहयोग शामिल है। रिपोर्ट्स के मुताबिक माइक्रोसॉफ्ट, ओपनएआई और ब्लैकस्टोन जैसी कंपनियां ब्रिटेन में करीब 200 अरब डॉलर का निवेश करेंगी।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीएम Keir Starmer ने नए Online Safety Law का जिक्र करते हुए सोशल मीडिया कंपनियों से हानिकारक कंटेंट हटाने की अपील की। वहीं, इजरायल-गाजा संघर्ष पर ट्रंप और स्टार्मर की असहमति भी सामने आई।
इसे भी पढ़ें... कोटा-जोधपुर का परमिट, लेकिन लोकल टैक्सी की तरह इंदौर में चल रही थी बसें