Finland: फिनलैंड पीएम सना मरीन का शराब के नशे में डांस वाला वीडियो लीक, मचा हंगामा
Finland: फिनलैंड की पीएम सना मरीन का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वे शराब पीकर डांस करती नजर आ रही हैं। ...और पढ़ें
By Arvind DubeyEdited By: Arvind Dubey
Publish Date: Sun, 21 Aug 2022 11:40:59 AM (IST)Updated Date: Sun, 21 Aug 2022 11:40:59 AM (IST)

Finland: फिनलैंड की 36 वर्षीय प्रधानमंत्री सना मरीन के सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो से बवाल मच गया है। इस वीडियो में सना शराब के नशे में अपने दोस्तों के साथ डांस करती नजर आ रही हैं। वीडियो को लेकर विपक्षी पार्टी की नेता रीका पूरा ने कहा कि एक पीएम को इस तरह का व्यवहार शोभा नहीं देता है। कुछ ने तो सना पर ड्रग इस्तेमाल करने के आरोप भी लगाए।
आरोपों पर दी सफाई
आरोपों का पीएम सना मरीन ने जवाब दिया। उन्होंने कहा, 'उन्हें लगता है कि अपने व्यवहार में किसी भी तरह का कोई बदलाव करने की जरूरत नहीं है। वे हमेशा ऐसी ही रहेंगी जैसी वे हमेशा से थीं।' मरीन ने कहा कि मुझे इस बात की बेहद नाराजगी है कि मेरे पार्टी के प्राइवेट पलों को सार्वजनिक कर दिया गया।
ड्रग्स टेस्ट करवाया
उन्होंने कहा, 'मैंने पार्टी में अल्कोहल के अलावा किसी ड्रग्स का इस्तेमाल नहीं किया। ड्रग्स तो युवावस्था में भी नहीं ली।' मैंने डांस किया, गाया व पार्टी की और वे काम किए जो पूरी तरह से कानूनी हैं। मैं किसी भी जांच के लिए तैयार हूं। प्रधानमंत्री ने शुक्रवार को ड्रग्स टेस्ट करा लिया है। इसकी रिपोर्ट अगले हफ्ते आएगी।
कुछ लोगों ने किया सपोर्ट
सोशल मीडिया पर लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं। एक बड़ा वर्ग उनके समर्थन में आ गया है। समर्थकों का कहना है कि वह एक नागरिक भी हैं। अपनी प्राइवेसी में रहते हुए अपने दोस्तों के साथ पार्टी में डांस करने में कोई बुराई नहीं है। इससे पहले 2021 में उनका वीडियो लीक हुआ था। तब कोविड में पार्टी करते हुए नजर आई थीं।
20 साल की उम्र में करियर की शुरुआत
सना मरीन सबसे कम उम्र की प्रधानमंत्री हैं। उन्होंने राजनीतिक करियर की शुरुआत 20 साल की उम्र में की थी। वे दुनिया की सबसे युवा पीएम है। इससे पहले वे सांसद रही है। उन्हें सबसे शांत प्राइम मिनिस्टर इन द वर्ल्ड कहा जाता है।