Hair Dye Reaction : हेयर डाई लगाने के बाद गुब्बारे जैसा सूजा चेहरा, बोली लगा लाखों चीटिंया काट रही हों
Hair Dye Reaction: जूली ने बालों को डाई न करने की कसम खाई है और डाई सुरक्षा के बारे में जागरुकता फैला रही हैं। ...और पढ़ें
By Shashank Shekhar BajpaiEdited By: Shashank Shekhar Bajpai
Publish Date: Wed, 18 Dec 2019 06:06:16 PM (IST)Updated Date: Wed, 18 Dec 2019 06:06:16 PM (IST)

सिडनी। Hair Dye Reaction : बालों में कलर करना ऑस्ट्रेलिया की एक महिला को बहुत भारी पड़ गया। हेयर डाई में मौजूद केमिकल्स से महिला को एलर्जी हो गई और उसका चेहरा गुब्बारे की तरह सूज गया। स्थिति इतनी खराब हो गई थी कि उसकी आंखें तक नहीं खुल रही थीं। इसके साथ ही तीन हफ्तों तक महिला की खोपड़ी में खुजली होती रही। पर्थ की रहने वाली जूली याकूब ने कहा कि उसे ऐसा लग रहा था मानों लाखों चीटियां मुझे काट रही हों।
37 साल की सेल्स मैनेजर ने बताया कि उन्होंने पहले भी बालों को डाई किया था, लेकिन ऐसा हाल पहली बार हुआ था। इस तरह की एलर्जी उन्हें पहले कभी नहीं हुई थी। इस घटना के बाद जूली ने अपने बालों को फिर से कभी डाई न करने की कसम खाई है और डाई सुरक्षा के महत्व पर जोर देने के लिए अपनी कहानी साझा की है।
जूली ने बताया कि जब वह 22 साल की थी, तो उसने सलून में हेयर डाई करवाई थी और बाद में हल्का रिएक्शन हुआ था। मगर, तब उसे लगा था कि हेयरड्रेसर ने उसके सिर में काफी कसकर मसाज की थी और उसके नाखून से जूली के सिर में हल्का सा कट लग गया था। इसकी वजह से डाई उसकी त्वचा में चली गई होगी। जूली ने इसके बाद से अपने बालों को कभी कलर नहीं किया था। मगर, कुछ बालों को सफेद होता देखकर उसने 30 अक्टूबर को एक चॉकलेट ब्राउन पैकेट डाई खरीदी।
इसे बालों में लगाने के दौरान उसे खुजली या जलन का एहसास नहीं हुआ, तो उसे लगा कि इस बार सबकुछ ठीक था। मगर, अगले दिन काम के दौरान उसने देखा कि उसकी गर्दन में खुजली के साथ-साथ जलन हो रही थी। उसे चिंता हुई कि शायद एलर्जी हो गई है। जूली ने इसके लिए एक एंटीहिस्टामाइन टैबलेट ली, लेकिन शाम होने तक उसके सिर में दबाव महसूस हो रहा था, तो उसने अगले दिन डॉक्टर को दिखाने के लिए अपॉइंटमेंट लिया।
डॉक्टर ने मुझे स्टेरॉयड की गोलियां दीं और बताया कि मुझे गंभीर रिएक्शन हो रहा है। जैसे-जैसे दिन और रात बीतते गए, स्थिति और खराब होती गई और सिर में बन रहा दबाव असहनीय हो गया। मेरी आंखों के आस-पास की सूजन बहुत बढ़ गई और दूसरी पलक भी लगभग बंद हो गई थी। तब मैंने अपने मम्मी से संपर्क किया, जो मुझे अस्पताल ले गईं।
वहां डॉक्टरों ने जूली को बताया कि उसे अधिकांश हेयर डाई में पाए जाने वाले एक रसायन पैराफेनिलेंडीमाइन (पीपीडी) से एलर्जी हुई थी।