
डिजिटल डेस्क। भारतीय मूल के तकनीकी दिग्गजों का वैश्विक मंच पर दबदबा लगातार बढ़ रहा है। इसी कड़ी में दिग्गज कॉफी चेन स्टारबक्स (Starbucks) ने भारतीय मूल के अनुभवी एग्जीक्यूटिव आनंद वरदराजन को अपना नया एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट और चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर (CTO) नियुक्त किया है। वरदराजन 19 जनवरी 2026 को कार्यभार संभालेंगे और सीधे सीईओ ब्रायन निकोल को रिपोर्ट करेंगे।
आनंद वरदराजन के पास टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में विशेषज्ञता का विशाल भंडार है। स्टारबक्स से पहले उन्होंने दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन (Amazon) में करीब 19 साल बिताए। अमेजन में उन्होंने कस्टमर-फोकस्ड टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म बनाने में अहम भूमिका निभाई और हाल ही में वे वर्ल्डवाइड ग्रोसरी स्टोर्स बिजनेस के लिए टेक्नोलॉजी और सप्लाई चेन का नेतृत्व कर रहे थे। अमेजन से पहले वे 'ओरेकल' में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में और कई स्टार्टअप्स में भी काम कर चुके हैं।
वरदराजन की सफलता की नींव उनकी उच्च स्तरीय शिक्षा है:
स्टारबक्स का मानना है कि वरदराजन के पास सुरक्षित और भरोसेमंद सिस्टम विकसित करने का गहरा अनुभव है। उनकी नियुक्ति से कंपनी की डिजिटल क्षमताओं को मजबूती मिलेगी और ग्लोबल बिजनेस में तकनीकी नवाचारों (Technological Innovations) को गति मिलेगी। वे डेब हॉल लेफेवरे का स्थान लेंगे, जो सितंबर में सेवानिवृत्त हुई थीं।
इसे भी पढ़ें... Epstein Files Explained: रसूखदारों के वो स्याह पन्ने, जिनसे कांप उठी है दुनिया की सत्ता और सियासत