कनाडाई नागरिकों को वीजा जारी नहीं करेगा भारत, तनाव के बीच सरकार का बड़ा फैसला
भारत सरकार के इस फैसले को हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद उपजे तनाव से जोड़कर देखा जा रहा है। ...और पढ़ें
By Arvind DubeyEdited By: Arvind Dubey
Publish Date: Thu, 21 Sep 2023 12:21:16 PM (IST)Updated Date: Thu, 21 Sep 2023 02:21:56 PM (IST)
यह सूचना तब आई जब कनाडा में सुखदूल सिंह (Sukhdool Singh) उर्फ सुक्खा दुनिके (Sukha Duneke) की हत्या कर दी गई। यह भी भारत में मोस्ट वांटेड था।HighLights
- लगातार बिगड़ते जा रहे भारत-कनाडा संबंध
- खालिस्तान समर्थक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद से तनाव
- प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने संसद में लगाया था भारत पर आरोप
नई दिल्ली। भारत और कनाडा (India Vs Canada) के बीच राजनयिक संबंध दिन-ब-दिन बिगड़ते जा रहे हैं। इस बीच, समाचार एजेंसी ANI ने भारत वीजा एप्लीकेशन सेंटर कनाडा के हवाले से सूचना दी है कि अगले आदेश तक कनाडाई नागरिकों के भारत आने पर रोक लगा दी गई है। सरकार ने वीजा जारी नहीं करने का फैसला किया है।
सूचना के मुताबिक, ‘भारत वीजा एप्लीकेशन सेंटर कनाडा ने कहा है कि परिचालन कारणों से 21 सितंबर 2023 से भारतीय वीजा सेवाओं को अगली सूचना तक निलंबित कर दिया गया है। कृपया आगे के अपडेट के लिए बीएलएस वेबसाइट देखते रहें।'
![naidunia_image]()
भारत और कनाडा के बीच खालिस्तान समर्थक आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद से तनाव है। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूबो ने संसद में कहा कि निज्जर की हत्या के पीछे भारत सरकार का हाथ हो सकता है।
इसके तत्काल बाद कनाडा ने भारतीय डिप्लोमैट को निष्कासित कर दिया। जवाबी कार्रवाई करते हुए भारत ने भी कनाडा के डिप्लोमैट को पांच दिन के अंदर नई दिल्ली छोड़ने को कह दिया था। दोनों देश अपने-अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी चुके हैं।
कनाडा में वीजा आवेदन केंद्र चलाने वाले बीएलएस इंटरनेशनल ने इस संबंध में अपनी कनाडाई वेबसाइट पर एक संदेश पोस्ट किया है। इसमें लिखा है, 'भारतीय मिशन से महत्वपूर्ण सूचना: परिचालन कारणों से 21 सितंबर 2023 (गुरुवार) से, भारतीय वीज़ा सेवाओं को अगली सूचना तक निलंबित कर दिया गया है।'
यह पहली बार है जब भारत ने कोविड-19 महामारी के बाद वीजा निलंबित किया है।