एजेंसी, वाशिंगटन (Israel Iran War News)। ईरान और इजरायल के बीच जारी जंग का शुक्रवार को आठवां दिन है। हर गुजरते दिन के साथ दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। अब तो अमेरिका भी युद्ध (Israel-Iran conflict) में उतरने की तैयारी में है।
इस बीच, अमेरिका ने आशंका जताई है कि ईरान कम से कम 15 दिन में परमाणु बम बना सकता है। न्यूयॉर्क टाइम्स ने अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से यह खबर प्रकाशित की है।
डोनाल्ड ट्रम्प इस उम्मीद में बैठे हैं कि ईरान हार मान लेगा, लेकिन ऐसा होता नहीं दिख रहा है। इजरायल से भीषण जंग के बीच ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई (Supreme Leader Ayatollah Ali Khamenei) ने कहा है कि दुश्मन को सजा मिल रही है। इस तरह खामेनेई ने साफ कर दिया है कि ईरान हार मानने वाला देश नहीं है।
ईरान और इजरायल युद्ध का दायरा बढ़ता जा रहा है। खबर उत्तर कोरिया से है। यहां के तानाशाह किम जोंग उन ने जंग में ईरान का साथ देने का फैसला किया है। किम का मानना है कि विश्व शांति के लिए इजरायल कैंसर है और अमेरिकी इस युद्ध को हवा दे रहा है। अमेरिका को इस जंग में उतरने की गलती नहीं करना चाहिए, नहीं तो बड़ी कीमत चुकाना पड़ेगी।
इस बीच खबर है कि चीन से ईरान की ओर उड़ान भरते हुए कई बोइंग 747 विमानों को ट्रैक किया गया है। ईरानी हवाई क्षेत्र के पास जाकर ये विमान गायब हो गए। अनुमान लगाया जा रहा है कि इजरायल के साथ बढ़ते तनाव के दौरान बीजिंग तेहरान का गुप्त रूप से समर्थन कर रहा है।
फॉक्स न्यूज डिजिटल की रिपोर्ट के अनुसार, चीन से ईरान के लिए रवाना होने वाली रहस्यमयी बोइंग 747 उड़ानों ने संदेह पैदा कर दिया है कि कहीं चीन, ईरान को गुप्त रूप से हथियार तो मुहैया नहीं करवा रहा है।
इससे पहले ईरान के मिसाइल हमले में इजरायल के सबसे बड़े सारोका अस्पताल (बीरशेबा) और तेल अवीव के कई आवासीय भवनों को भारी नुकसान हुआ है। इन हमलों में 271 लोग घायल हुए हैं जिनमें से चार की हालत गंभीर है। मामूली रूप से घायल लोगों की संख्या इनके अतिरिक्त है।
इसके बाद इजरायल ने ईरान के सर्वोच्च नेता अली खामेनेई को निशाना बनाने की धमकी दी है। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अस्पताल पर हमले के लिए खामेनेई को जिम्मेदार बताया और उनके खात्मे तक युद्ध जारी रखने का संकल्प जताया।