एजेंसी, तेल अवीव। इजरायल और हमास के बीच जारी जंग का आज 18वां दिन है। हमास के आतंकी ठिकानों पर इजरायल की सेना के हमले जारी हैं। 7 अक्टूबर से जारी इस जंग में अब तक दोनों तरफ 6000 से अधिक लोग मारे गए हैं।
इजरायल के पलटवार के बाद गाजा पट्टी में तबाही का मंजर है। फिलिस्तीन स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, गाजा में अब तक 5000 लोगों की मौत हो चुकी है और 15,000 से अधिक घायल हैं। पिछले 24 घंटों में ही 436 लोगों की जान गई है।
इस बीच, तमिलनाडु के कोयंबटूर में फिलिस्तीन के समर्थन में कई संगठनों के सदस्य एक साथ एकत्रित हुए। इनमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल थीं। इन्हें इजरायल के खिलाफ नारेबाजी की।
#WATCH | Tamil Nadu | Members of several organisations gathered together in Coimbatore today, in support of Palestine amid the ongoing Israel-Hamas conflict. pic.twitter.com/er4iEtejgv
— ANI (@ANI) October 24, 2023
इस बीच, हमास के आतंकियों ने बड़ी संख्या में इजरायली और अन्य विदेश नागरिकों को बंधक बना रखा है। दुनिया की नजर इस बंधक संकट पर है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने भी स्पष्ट कर दिया है कि जब तक बंधकों को रिहा नहीं किया जाता है, तब तक इजरायल की ओर से सीजफायर का सवाल नहीं उठता है।
वहीं हमास ने मंगलवार को दो इजरायली महिलाओं को रिहा कर दिया। दोनों बुजुर्ग हैं और बीमार है। हमास का कहना है कि इंसानियत का संदेश देने के लिए दोनों को रिहा किया गया है।
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इजरायल को आगाह किया है। ओबामा का कहना है कि गाजा में इजरायल की कुछ कार्रवाई (जैसे फूड सप्लाई बंद करना, पानी व तेल की आपूर्ति रोकना) भारी पड़ सकती है।
युद्ध में आम नागरिकों को जो कीमत चुकाना पड़ रही है, उसको नजरअंदाज करने वाली इजरायली सैन्य रणनीति उलटी पड़ सकती है। गाजा की आबादी के लिए भोजन, पानी और बिजली में कटौती करने के इजरायली सरकार के फैसले से न केवल बढ़ते मानवीय संकट का खतरा है, बल्कि यह पीढ़ियों के लिए फिलिस्तीनी रवैये को और भी सख्त कर सकता है। दुनिया के बाकी देश भी इस पर इजरायल से समर्थन खींच सकते हैं। - बराक ओबामा (पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति)
इस जंग की शुरुआत 7 अक्टूबर को उस समय हुई थी, जब शनिवार सुबह हमास के आतंकियों ने गाजा पट्टी से इजरायल पर 5000 रॉकेट से हमला किया था। साथ ही हमास के आतंकी पैराशूट से इजरायल में घुस गए थे। बड़ी संख्या में लोगों की हत्या करने के बाद कई लोगों को बंधक बनाकर ले आए थे।