एजेंसी, वाशिंगटन/तेल अवीव। इजरायल और हमास के आतंकियों के बीच जंग जारी है। अब तक दोनों तरफ 3000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, लेकिन विवाद का हल निकलता नहीं दिख रहा है। स्थिति प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है और इसके विकराल होने की आशंका भी बढ़ती जा रही है।
इस बीच, इजरायल ने गाजा में बिजली, पानी और ईंधन की सप्लाई पूरी तरह बंद कर दी है। उसका कहना है कि गाजा के आतंकी जब तक बंधकों को रिहा नहीं करते हैं, तब तक उसके इलाकों में पानी, बिजली और ईंधन की आपूर्ति नहीं की जा जाएगी। इजरायली ऊर्जा मंत्री इजरायल काट्ज ने गुरुवार को यह एलान किया।
इजरायल की सेना ने अब तक कम से कम 97 लोगों की पहचान कर ली है, जिन्हें हमास के आतंकियों ने बंधक बना रखा है।
इजरायल रक्षा मंत्रालय (आईडीएफ) ने हमास द्वारा की गई बर्बरता के बारे में बताया। आईडीएफ के प्रवक्ता जोनाथन कॉनरिकस ने कहा, 'हमास के आतंकियों ने नरसंहार किया है। देखकर जोंबी फिल्म का सीन याद आता है। किबुत्ज शहर में कई लाशें मिली हैं, जिनमें बच्चे और नवजात शामिल थे।’
‘ग्राउंड से विचलित करने वाली खबरें आ रही हैं। वहां ऐसे बच्चे थे, जिनका सिर काट दिया गया। विश्वास करना कठिन है कि हमास भी इतना बर्बर कृत्य कर सकता है। हर जगह शव बिखरे हुए थे, क्षत-विक्षत, महिलाओं और बच्चों को हथकड़ी लगाई गई थी और गोली मार दी गई थी। घरों को जला दिया गया। जो लोग अंदर थे, दम घुटने से मर गए।'
#WATCH | On the Israel-Palestine conflict, IDF Spokesperson Jonathan Conricus says "The scenes are out of a zombie movie. It is a war zone...Many body bags were evacuated from that Kibbutz, including those of children and babies. We got very disturbing reports that came from the… pic.twitter.com/yYxpijodPr
— ANI (@ANI) October 12, 2023
इससे पहले हमास के खिलाफ इजरायल के समर्थन में खुलकर आ चुके अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने दुनिया के सामने हैरान करने वाला खुलासा किया है।
बाइडन ने व्हाइट हाउस में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं मासूम बच्चे के सिर कलम करते हुए फोटो देखूंगा और उनकी पुष्टि करूंगा।
यह हमला क्रूरता की हद है। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं बच्चों के सिर काटने वाले आतंकवादियों की तस्वीरों की पुष्टि करूंगा। इस हमले ने यहूदियों के खिलाफ हुए नरसंहार की यादें ताजा कर कर दी हैं। इजरायल की सुरक्षा और यहूदी लोगों की सुरक्षा के प्रति मेरी प्रतिबद्धता अटल है। - जो बाइडन
इस बीच, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एक बार फिर कहा कि वे हमास का नामो-निशान मिटाकर ही दम लेंगे। बेंजामिन नेतन्याहू ने बुधवार को हमास से लड़ते रहने की कसम खाते हुए कहा कि फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह का प्रत्येक सदस्य 'एक मरा हुआ आदमी' है। इजरायल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने भी कहा, 'हम हमास को धरती से मिटा देंगे।'