नींद की गोली खाकर किया प्रेमिका को प्रपोज, जब सोकर उठा तो हुआ ऐसा हाल
उस दिन जरूरत से ज्यादा ही नींद की गोली उसने ले ली थी। मगर, जब वह सोकर उठा, तो उसने देखा कि... ...और पढ़ें
By Edited By:
Publish Date: Tue, 22 Jan 2019 08:44:51 AM (IST)Updated Date: Tue, 22 Jan 2019 08:47:24 AM (IST)
वॉशिंगटन। कई लोग प्रेमिका को प्रपोज करने का सपना ही देखते हैं और कुछ लोग सपने में ही कर जाते हैं। न्यूयॉर्क पोस्ट की खबर के अनुसार, एक व्यक्ति ने 40 मिलीग्राम एंबियन (नींद की गोली) लेने के बाद अपनी प्रेमिका को प्रपोज कर दिया।
रेडिट पोस्ट में आदमी ने लिखा था कि उसे नींद नहीं आने की समस्या है। उस दिन जरूरत से ज्यादा ही नींद की गोली उसने ले ली थी। मगर, जब वह सोकर उठा, तो उसने देखा कि उसकी प्रेमिका उसके सामने है। उसकी उंगली में वह रिंग भी है, जो वह अपनी प्रेमिका को देना चाहता था।
उन्होंने कहा कि में यह देखकर हिल गया क्योंकि मुझे कुछ भी याद नहीं था कि मैंने कब प्रपोज किया। रेडिट पोस्ट में उन्होंने लिखा कि उन्होंने अब अपने रिलेशनशिप स्टेटस को फेसबुक पर बदलकर "सगाई" कर दिया है।
उन्होंने कहा कि मैंने अपनी प्रेमिका को अभी डेढ़ साल तक प्रपोज करने और सगाई करने की योजना नहीं बनाई थी। संभवतः मैं उसके लिए इस इंगेजमेंट रिंग से और बेहतरीन रिंग खरीदता। मगर एंबियन ने इस प्रक्रिया को 10 गुना तेज कर दिया।