वीडियो: मां के गाने से इस तरह भावुक हो गई यह बच्ची
मां के गाने से 10 महीने की बच्ची को भावुक होते हुए देखकर वाकई अलग अनुभव है।
By
Edited By:
Publish Date: Thu, 24 Sep 2015 11:55:52 AM (IST)
Updated Date: Thu, 24 Sep 2015 12:11:41 PM (IST)
10 महीने की बच्ची मैरी लीनी लेरॉक्स तब इमोशनल हो जाती है जब उसकी मां अमांडा गीत 'माय हार्ट कांट टेल नो..' गाती। यह बच्ची इस गाने के इमोशन के साथ बह जाती है और उसकी आंखों में आंसू आ जाते हैं। वह भावुक हाे जाती है।
इस वीडियो में मां अमांडा नजर नहीं आती है लेकिन उनकी आवाज के उतार-चढ़ाव को देखकर लग रहा है कि उनके फेशियल एक्सप्रेशन के साथ बच्ची के इमोशन भी ऊपर-नीचे होते हैं।