NYT on PM Modi: 'दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेताओं में एक हैं पीएम मोदी', न्यूयॉर्क टाइम्स ने बताए कारण
NYT on PM Modi New York Times ने लिखा है कि प्रधानमंत्री मोदी को भारत की जमीनी स्तर की समस्याओं की गहरी समझ है।
By Sandeep Chourey
Edited By: Sandeep Chourey
Publish Date: Thu, 22 Jun 2023 03:07:03 PM (IST)
Updated Date: Thu, 22 Jun 2023 04:54:46 PM (IST)

New York Times on PM Modi। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिलहाल अमेरिका के अपने पहले राजकीय दौरे पर हैं और इस दौरान उनका भव्य स्वागत किया जा रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति आज यूएस स्टेट डिनर के तहत पीएम मोदी के स्वागत में भव्य डिनर पार्टी भी देने वाले हैं। इस बीच अमेरिकी के चर्चित अखबर New York Times ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेताओं में एक बताते हुए उनके कई कार्यों की तारीफ की है।
New York Times में पीएम मोदी की तारीफ करते हुए यह लेख पत्रकार
मुजीब मशाल ने लिखा है। मुजीब ने लिखा है कि भारत सहित दुनियाभर में प्रधानमंत्री मोदी लोकप्रिय नेताओं में से एक हैं। साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर 89.5 मिलियन फॉलोअर्स के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेताओं में से एक हैं। मुजीब ने इस लेख में बताया कि आखिर क्या कारण हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेताओं में एक है -
रेडियो कार्यक्रम से लोकप्रियता
मुजीब ने लिखा है कि भारत में
पीएम मोदी की लोकप्रियता उनके रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ से विशेष रूप से जुड़ी है। भारत में पीएम मोदी का यह रेडियो कार्यक्रम एक विशाल आबादी से उन्हें कनेक्ट करता है। मुजीब लिखते हैं कि पीएम मोदी का मन की बात कार्यक्रम कई भाषाओं में अनुवादित करते प्रसारित किया जाता है, जो उन्हें स्थानीय, राष्ट्रीय व वैश्विक रूप से लोगों से जोड़ता है। पीएम मोदी हर माह प्रसारित होने वाला इस कार्यक्रम में हर छोटी या बड़ी सकारात्मक घटना को लोगों से जोड़ते हैं और आम लोगों से बात भी करते हैं।
मोदी सिर्फ PM होने का कारण लोकप्रिय नहीं
New York Times ने लिखा है कि नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता सिर्फ इसलिए नहीं हैं क्योंकि वे दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के प्रधान मंत्री हैं और न ही इसलिए यह लोकप्रियता हासिल की है क्योंकि उन्होंने कई देशों के दौरे किए हैं। प्रधानमंत्री मोदी की यह लोकप्रियता उनकी साफ छबि, नीतियों व काम करने के जुनून को लेकर है।
बीते माह जब मन की बात कार्यक्रम ने 100 एपिसोड पूरे किए थे तो उन्होंने प्रधानमंत्री आवास में स्थापित एक स्टूडियो से जब रेडियो कार्यक्रम शुरू किया था तो उन्होंने एक सामान्य हिन्दी अभिवादन के साथ कहा था, "मेरे प्यारे देशवासियों, नमस्ते!" इसके साथ ही उन्होंने दुनिया की सबसे अधिक आबादी वाले देश की जनता से खुद को कनेक्ट कर लिया था।
परीक्षा पर चर्चा जैसे कार्यक्रम का जिक्र
New York Times के इस लेख में प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता का एक मुख्य कारण परीक्षा पर चर्चा जैसे कार्यक्रम भी हैं। इस कार्यक्रम के जरिए पीएम मोदी स्कूली परीक्षा के दौरान तनाव से जूझ रहे छात्रों से सीधे कनेक्ट होते हैं और उन्हें कई स्टडी टिप्स देते हैं। वहीं टीचर के साथ ही सार्थक संवाद करते हैं। मुजीब मशाल ने आगे लिखा कि गांव और कृषि जीवन की चुनौतियों को लेकर भी प्रधानमंत्री जागरूक हैं। प्रधानमंत्री मोदी को भारत की जमीनी स्तर की समस्याओं की गहरी समझ है।
डिजिटल मीडिया का सही उपयोग
मशाल ने पीएम मोदी की लोकप्रियता का जिक्र करते हुए लिखा है कि वे डिजिटल मीडिया में भी सक्रिय रहते हैं और अपने लोकप्रिय कार्यक्रमों व योजनाओं को जनता तक प्रभावी ढंग से पहुंचाने में सफल रहते हैं। डिजिटल मीडिया पर भी पीएम मोदी की ऐसी लोकप्रियता है कि उनका कोई भी संदेश तेजी से वायरल हो जाता है।