Trending News: एक दुल्हन ने शादी के दूसरे दिन पति से तलाक मांग लिया। जिसकी वजह जानकर घरवाले हैरान रह गए। वे महिला को मनाने की कोशिश करने लगे, लेकिन उसका गुस्सा सातवें आसमान पर था। वह वेडिंग वाले दिन दूल्हे की हरकत से नाराज थी। दरअसल लड़के ने अपनी होने वाली पत्नी का सिर केक में डाल दिया था। यह नजारा देख वहां मौजद मेहमान हंसने लगे थे। दुल्हन को यह सब अच्छा नहीं लगा। उसने अपनी बेइज्जती मानकर तलाक लेने का फैसला कर लिया।
दुल्हन ने स्टेट.कॉम पर अपनी आपबीती शेयर की। लिखा कि मेरी वेडिंग क्रिसमस से पहले हुई थी। जल्द ही मेरा तलाक हो जाएगा। महिला ने बताया कि कुछ साल पहले हमने शादी करने का निर्णय लिया था। यह तया किया था कि जिम्मेदारी आधी-आधी उठाएंगे।
महिला ने बताया कि मेरी बस एक शर्त थी। रिसेप्शन के दिन मेरे गाल पर केक कोई नहीं लगाएगा। दूल्हे ने ये बात नहीं मानी और उसका पूरा सिर केक के अंदर डाल दिया। इस हरकत के बाद दुल्हन अपमानित महसूस कर रही थी। ऐसे में उसने शादी के अगले दिन अलग होने का फैसला कर लिया।
महिला ने यह पोस्ट रेडिट पर भी शेयर किया है। जहां लोग दूल्हे की हरकत पर हैरानी जताई है। यूजर्स ने कहा कि नाक पर केक लगाना ठीक था, लेकिन सिर केक के अंदर डालकर पत्नी की बेइज्जती की है। वहीं एक शख्स ने कमेंट में लिखा कि शर्त तोड़ने की इतनी बड़ी सजा।