US on Operation Sindoor: ‘पहले से पता था कुछ होने वाला है’... ऑपरेशन सिंदूर पर अमेरिकी राष्ट्रपति की पहली प्रतिक्रिया
US on Operation Sindoor: भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के बदला लेते हुए पाकिस्तान में 9 ठिकानों पर हवाई हमले किए। इसके तुरंत बाद भारत सरकार की ओर से अमेरिका को बताया गया कि आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले किए गए हैं। कोई निर्दोष नागरिक हताहत नहीं हुआ है।
Publish Date: Wed, 07 May 2025 06:57:24 AM (IST)
Updated Date: Wed, 07 May 2025 06:57:24 AM (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की फाइल फोटो।HighLights
- आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ खड़ा है अमेरिका
- पहलगाम आतंकी हमले की ट्रंप ने भी की थी निंदा
- भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव पर अमेरिकी की नजर
एजेंसी, वॉशिंगटन (US on Operation Sindoor)। भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पहली प्रतिक्रिया भी आ गई है। ट्रंप ने कहा है कि उन्हें पहले से पता था कि ऐसा कुछ होने वाला है। हालांकि उन्होंने यह उम्मीद भी जताई कि यह जल्द खत्म हो जाएगा।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक सवाल का जवाब देते हुए ट्रंप ने कहा, हमने ओवल ऑफिस में आते समय इसके बारे (ऑपरेशन सिंदूर) में सुना। मुझे लगता है कि पूर्व के घटनाक्रमों के आधार पर हम जानते थे कि कुछ होने वाला है।