Hardeep Singh Nijjar: अमेरिका ने कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो द्वारा लगाए गए आरोपों पर दी ऐसी प्रतिक्रिया
Hardeep Singh Nijjar: व्हाइट हाउस नेशननल सिक्युरिटी काउंसिल की प्रवक्ता एड्रिएन वॉटसन ने कहा कि हम कनाडाई प्रधानमंत्री द्वारा लगाए गए आरोपों को लेकर च ...और पढ़ें
By Prashant PandeyEdited By: Prashant Pandey
Publish Date: Tue, 19 Sep 2023 04:02:36 PM (IST)Updated Date: Tue, 19 Sep 2023 06:41:29 PM (IST)
कनाडा के प्रधानमंत्री जिस्टन ट्रूडोHighLights
- खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का मामला।
- अमेरिका ने कनाडा के पीएम के बयान पर जताई चिंता।
- पीएम जस्टिन ट्रूडो ने कहा मामले की जांच जारी है।
Hardeep Singh Nijjar: वाशिंगटन। कनाडा में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद कनाडा के प्रधानमंत्री जिस्टन ट्रूडो ने इसमें भारत के संभावित संबंध का आरोप लगाया है। अमेरिका ने कनाडा के पीएम द्वारा लगाए गए आरोपों पर चिंता व्यक्त की है।
व्हाइट हाउस नेशननल सिक्युरिटी काउंसिल के प्रवक्ता एड्रिएन वॉटसन ने कहा कि हम कनाडाई प्रधानमंत्री द्वारा लगाए गए आरोपों को लेकर चिंतित हैं। उन्होंने कहा कि हम अपने कनाडाई पार्टनर्स के संपर्क में हैं। यह महत्वपूर्ण है कि कनाड़ा में हुई हत्या की जांच आगे बढ़े और आपराधियों को अदालत में लाया जाए।
कनाडा के पीएम ने कही यह बात
सोमवार को हाउस आफ कामन्स को संबोधित करते हुए ट्रूडो ने कहा, कनाडा की सुरक्षा एजेंसियां भारत सरकार के एजेंटों और कनाडा के नागरिक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बीच संबंध का पता लगाने की कोशिश कर रही हैं। इस बीच जांच के दौरान, खालिस्तानी आतंकी की हत्या के बाद कनाड़ा में एक भारतीय राजनयिक को भी निष्कासित कर दिया गया है।
![naidunia_image]()
खालिस्तान टाइगर फोर्स का चीफ था निज्जर
हरीदप सिंह निज्जर (45) प्रतिबंधित खालिस्तान टाइगर फोर्स का प्रमुख था। इसके साथ ही इसे भारत द्वारा मोस्ट वांटेड आतंकी घोषित कर 10 लाख रुपये का इनाम भी रखा गया था। कनाड़ा में ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत के सरे शहर में एक गुरुद्वारे के बाहर दो अज्ञात हमलावरों ने हरीदप सिंह निज्जर की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
कनाड़ा में रहने वाले निज्जर को भारत सरकार ने गैरकानून गतिविधी (रोकथाम) अधिनियम के तहत जुलाई 2020 में आतंकी घोषित किया गया था। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने भारत में उनकी संपत्तियां भी कुर्क कर दी थीं।