156 बहुमंजिला भवन का काम होगा शुरू, दूसरे चरण में 176 व तीसरे में 128 आवास बनेंगे-
परी बाजार पुनर्घनत्वीकरण योजना के तहत एक साथ शुरू होगी दूसरे व तीसरे चरण की प्रक्रिया
भोपाल। नवदुनिया प्रतिनिधि
भोपाल विकास प्राधिकरण (बीडीए) की 8 साल पुरानी रामनगर-परीबाजार पुनर्घनत्वीकरण योजना अब गति पकड़ने लगी है। पहले चरण में पुराने शहर के रामनगर परी बाजार क्षेत्र में बने 350 पुराने जर्जर मकानों में से 72 मकान तोड़ दिए गए हैं। इन मकानों का मलबा उठाने का काम चल रहा है। जैसे ही पूरा मलबा उठ जाएगा, वैसे ही बहुमंजिला भवन में 156 फ्लैट बनाने का काम शुरू हो जाएगा। यह जानकारी बीडीए के ईई एसके मिश्रा ने दी। उन्होंने बताया कि 156 मल्टीस्टोरी फ्लैट होंगे। पहले चरण का काम शुरू होने के कुछ दिन बाद दूसरे व तीसरे चरण की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। दूसरे चरण में 176 और तीसरे चरण में 128 आवास बनेंगे।
दरअसल, एसडीएम बैरागढ़ मनोज उपाध्याय ने बताया कि राम नगर-परी बाजार क्षेत्र के जर्जर मकानों को तोड़ने की प्रक्रिया के दौरान यहां रह रहे लोगों से जब मकान खाली कराने की कार्रवाई की तो सामने आया कि संपदा विभाग ने दो साल पहले ही सभी मकानों को खाली करा लिया था। केवल 8 मकानों में ही सरकारी कर्मचारी रह रहे थे, जबकि अन्य में अवैध कब्जेधारियों ने कब्जा कर रखा था। ये सभी आसपास के झुग्गीवासी थे, जिन्होंने मकान खाली कर दिए। 8 मकानों में रहने वाले सरकारी कर्मचारियों में से 6 को बीडीए ने अन्य स्थान पर मकान आवंटित कर दिए हैं, जबकि दो अन्य से मकान खाली कराने की प्रक्रिया चल रही है। ईई मिश्रा ने बताया कि दो में से एक कर्मचारी ने मकान खाली कर दिया है और उन्हें मकान भी अलॉट कर दिया है। जल्द ही जो दो मकान बचे हैं वह भी टूट जाएंगे।
इन तीन चरणों में बनेंगे 460 आवास
पहला चरण - 156 आवास
दूसरा चरण - 176 आवास
तीसरा चरण - 128 आवास
यह टूटेंगे मकान -
राम नगर क्षेत्र - 304 आवास
एचटी क्वार्टर - 128 आवास
पीडब्ल्यूडी क्वार्टर - 28 आवास
नोट- इसमें एक आसरा वृद्घाश्रम भी शामिल हैं।
------------------------------
रामनगर-परी बाजार की पुनर्घनत्वीकरण योजना
बीडीए ने रामनगर-परीबाजार के फेस-वन प्रोजेक्ट में इस क्षेत्र को नए सिरे से विकसित करने 98 करोड़ रुपये की लागत रखी है। इससे क्षेत्र के 350 सरकारी मकानों को तोड़कर नए 460 आवास बनाए जाएंगे। इसके अतिरिक्त नया आसरा ओल्ड ऐज होम बनाया जाएगा। परी बाजार, गोलघर और शाहजहांनाबाद की सड़कों का चौड़ीकरण भी इसी प्रोजेक्ट के तहत होगा। इस योजना में न तो बीडीए की राशि खर्च होगी और न ही शासन की राशि खर्च होगी। पुनर्घनत्वीकरण योजना के तहत जो मकान बनाए जाएंगे। उसे विकसित करने के लिए डेवलपर को बीडीए 5 हेक्टेयर जमीन देगा। डेवलपर 5 हेक्टेयर जमीन पर फ्लैट बनाकर बेचेगा, जिससे वह अपनी लागत निकालेगा। यह प्रोजेक्ट दिलीप बिल्डकॉन कंपनी ने लिया है।