शातिर चोर अकरम शकील तीन साथियों के साथ गिरफ्तार, पांच बाइक बरामद-000
भोपाल। नवदुनिया प्रतिनिधि
भोपाल शाहपुरा पुलिस ने कमला नगर थाने के निगरानी बदमाश अकरम शकील के साथ उसके तीन साथियों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के पास से चोरी की पांच बाइक बरामद की हैं। आरोपित अकरम शकील बाइक का ताला तोड़ने में माहिर माना जाता है। इस सागर का एक चोर चोरी में उसका साथ दे रहा था। ऐशबाग पुलिस पहले भी अकरम से चोरी की 28 बाइक बरामद कर चुकी है। बागसेवनिया थानाप्रभारी सीपी पटेल के अनुसार रविवार को शाहपुरा पुलिस का चेकिंग प्वाइंट दानापानी के पास लगा था, उस समय दो पहिया वाहनों को रोककर उनके दस्तावेज जांचे जा रहे थे। इसी दौरान अकरम शकील (35) निवासी नया बसेरा कमला नगर, उसके साथी अजय उर्फ बबलू ठाकुर( 24) निवासी मोती मस्जिद कांच दुकान के सामने और राहुल राजपूत( 20) निवासी तिली कॉलोनी गोपालगंज सागर के साथ बाइक से आ रहा था। पुलिस ने इन्हें रोका। आरोपितों के पास बाइक के कागजात नहीं थे। शंका होने पर तीनों को थाने लाकर पूछताछ की गई। पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने बाइक को टीटीनगर इलाके से चोरी करना कबूल किया। आरोपितों ने बताया कि वह अशोकागार्डन, कोतवाली, शाहजहांनाबाद और पिपलानी में बाइक चोरी की वारदात कर रहे थे। आरोपितों ने शाहपुरा से दो मोबाइल फोन चोरी करने की बात भी कबूल की है। आरोपित अकरम पर क्राइम ब्रांच, पिपलानी थाना,कमलानगर थाना और गोविंदपुरा थाने को मिलाकर 30 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं, जबकि उसका साथी अजय ठाकुर पिपलानी थाने में स्थाई वारंट में फरार था। राहुल राजपूत का आपराधिक रिकार्ड सागर से मंगाया जा रहा है।