
एटीएम से 10 हजार रुपये या इससे अधिक निकासी पर अब ओटीपी भेजेगा एसबीआइ-00
- आज से 24 घंटे ओटीपी आधारित नकद निकासी सुविधा होगी शुरू
बैंक शाखा से बिना ओटीपी राशि निकालने का विकल्प भी रहेगा
भोपाल। नवदुनिया प्रतिनिधि
यदि आप भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआइ) के एटीएम से 10 हजार या इससे ज्यादा रुपये निकालने जा रहे हैं तो मोबाइल ले जाना न भूलें, क्योंकि अब आपके मोबाइल पर ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) आएगा, जिसे एटीएम में दर्ज करना होगा। इसके बाद ही रुपये निकाले जा सकेंगे। एसबीआइ प्रबंधन 18 सितंबर से 24 घंटे के लिए ओटीपी आधारित नकद निकासी सुविधा शुरू कर रहा है। पहले यह सुविधा रात 8 से सुबह 8 बजे तक ही थी। अब 24 घंटे ये सुविधा प्रारंभ हो जाएगी। अनाधिकृत निकासी, कार्ड क्लोनिंग, एटीएम कार्ड का पिन मांगकर सायबर ठगी जैसे अपराधों पर रोक लगाने के उद्देश्य से ये सुविधा शुरू की जा रही है। हालांकि बैंक शाखा से बिना ओटीपी राशि निकालने का विकल्प भी खाताधारक के पास रहेगा। भोपाल में एसबीआइ की 109 शाखा और 200 से अधिक एटीएम हैं।
पंजीकृत मोबाइल नंबर पर आएगा ओटीपी
जब भी ग्राहक 10 हजार या इससे अधिक की राशि एटीएम से निकालेंगे तो बैंक में रजिस्टर्ड (पंजीकृत) मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा। यह नंबर मशीन में दर्ज करना होगा, जिसके बाद ही राशि निकलेगी। एसबीआइ ने अपने एटीएम में नया साफ्टवेयर अपलोड किया है, जिसमें ओपीटी का विकल्प मिलेगा।
सही नंबर ही अपडेट कराएं
भोपाल स्थित बैंक प्रबंधन ने ग्राहकों से आग्रह किया है कि वे अपना सही मोबाइल नंबर ही बैंक के रिकॉर्ड में अपडेट कराएं, ताकि बिना किसी अड़चन नकदी निकासी हो सके। ज्ञात हो कि जनवरी 2020 से बैंक ने नई सुविधा शुरू की थी, जिसमें रात 8 से सुबह 8 बजे के बीच 10 हजार रुपये निकालने पर ओटीपी एमटीएम में दर्ज करना पड़ता था। नई प्रक्रिया के तहत अब 24 घंटे यह व्यवस्था लागू रहेगी।
तो ठगों के झांसे में आने से बचेंगे
भोपाल में बीते कुछ साल में सायबर क्राइम के मामले बढ़े हैं। ठग मोबाइल या टेलीफोन पर कॉल कर लोगों से एटीएम नंबर, पासवर्ड आदि पूछकर उनके खातों से राशि ट्रांसफर कर लेते हैं। हर महीने इस तरह के 20 से अधिक मामले राजधानी में सामने आते हैं। कुछ मामलों में सायबर पुलिस को शिकायत की जाती है तो कुछ में नहीं। जिला अग्रणी बैंक भोपाल प्रबंधक शैलेष श्रीवास्तव ने बताया कि 24 घंटे ओटीपी सुविधा शुरू होने से ठगी के मामलों में कमी आएगी।