
अब 21 सितंबर तक लीड कॉलेज में जमा हो सकेगी उत्तर पुस्तिका-0
भोपाल। नवदुनिया प्रतिनिधि
बरकतउल्ला विश्वविद्यालय की ओपन बुक पैटर्न से आयोजित परीक्षाओं की उत्तरपुस्तिका अब 21 सितंबर तक जमा हो सकेगी। हालांकि विद्यार्थी इस बार उत्तर पुस्तिका सभी केंद्रों के बजाय सिर्फ लीड कॉलेज में ही जमा कर सकेंगे। दरअसल बीयू द्वारा आयोजित की गई परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिका जमा करने का बुधवार को आखिरी दिन था, लेकिन कई विद्यार्थी उत्तर पुस्तिका जमा नहीं करा सके थे। इनमें से कुछ ऐसे ही विद्यार्थी उत्तरपुस्तिका जमा कराने के लिए गुरुवार को भी कॉलेज पहुंचे थे। हालांकि प्रोफेसरों ने उत्तर पुस्तिका लेने से इन्कार कर दिया था। साथ ही इसकी सूचना बीयू प्रशासन को दे दी थी, जिसके बाद बीयू प्रशासन ने तारीख बढ़ाने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही जो विद्यार्थी कॉलेज नहीं आना चाहते हैं वे स्पीड पोस्ट से भी उत्तर पुस्तिका जमा कर सकते हैं।
बीयू की ओपन पद्घति से परीक्षा 10 सितंबर से शुरू हुई थी। इस परीक्षा में यूजी और पीजी अंतिम वर्ष के विद्यार्थी शामिल हुए थे। विद्यार्थियों को उत्तर पुस्तिका जमा करने के लिए 14 से 16 सितंबर तक का समय दिया था। यह पहला मौका है जब स्नातक और स्नातकोत्तर के विद्यार्थियों ने ओपन बुक पैटर्न पर आधारित परीक्षा दी है। परीक्षा के लिए उत्तर पुस्तिका भी विद्यार्थियों को ही तैयार करनी थी। उत्तर पुस्तिका का पहला पेज स्टूडेंट इनफार्मेशन सिस्टम (एसआइएस) पर अपलोड कर दिया था, जिसे विद्यार्थियों को डाउनलोड कर परीक्षा देनी थी। पहले दिन वेबसाइट पर तकनीकी समस्या के कारण प्रश्न पत्र शाम तक डाउनलोड नहीं हो सके थे। इसके बाद विद्यार्थियों ने प्रश्न पत्र डाउनलोड कर उत्तर पुस्तिकाओं को निर्धारित केंद्रों पर जमा किया है।