सहकारी बैंक के पूर्व प्रबंधक की पत्नी और मां को भी बनाया आरोपित
सहकारी बैंक के पूर्व प्रबंधक की पत्नी और मां को भी बनाया आरोपित-0 भोपाल। नवदुनिया प्रतिनिधि जिला सहकारी बैंक हरदा की टिमरनी शाखा के मैनेजर रहे हेमंत व्यास की पत्नी ममता व्यास और मां कमलाबाई को आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ईओडब्ल्यू) ने आरोपित बना दिया है। उन्हें आय से अधिक संपत्ति के मामले में आरोपित बनाया है। ईओडब्ल्यू के इतिहास में स
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Fri, 18 Sep 2020 04:11:15 AM (IST)
Updated Date: Fri, 18 Sep 2020 04:11:15 AM (IST)

सहकारी बैंक के पूर्व प्रबंधक की पत्नी और मां को भी बनाया आरोपित-0
भोपाल। नवदुनिया प्रतिनिधि
जिला सहकारी बैंक हरदा की टिमरनी शाखा के मैनेजर रहे हेमंत व्यास की पत्नी ममता व्यास और मां कमलाबाई को आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ईओडब्ल्यू) ने आरोपित बना दिया है। उन्हें आय से अधिक संपत्ति के मामले में आरोपित बनाया है। ईओडब्ल्यू के इतिहास में संभवतः यह पहला मामला है जब किसी मामले में आरोपित की पत्नी और मां को भी आरोपित बनाया है। हेमंत ने हरदा में 58 लाख रुपए की कीमत का आलीशान बंगला पत्नी और मां के नाम पर खरीदा था। इसके आधार पर ईओडब्ल्यू ने दोनों को आरोपित बनाया है। हेमंत के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम समेत अन्य धाराओं में पहले से ही अपराध दर्ज है। 2009 में केंद्र सरकार की कर्ज माफी योजना में भ्रष्टाचार की शिकायत ईओडब्ल्यू को मिली थी। इस मामले में ईओडब्ल्यू ने हेमंत सहित बैंक के एक दर्जन कर्मचारियों को आरोपित बनाया था। मामले की जांच में ईओडब्ल्यू ने पाया कि कर्ज माफी योजना में भ्रष्टाचार कर हेमंत ने अनुपातहीन संपत्ति अर्जित की थी, उसने भ्रष्टाचार के रुपयों से बंगला बनाने के साथ ही बधाों की पढ़ाई में लाखों रुपये खर्च किए थे। साथ ही बंगले में लाखों रुपये का इंटीरियर डेकोरेशन कराया था। इस मामले में सहकारिता विभाग हेमंत को पहले ही बर्खास्त कर चुका है।