अशोका गार्डन में पार्किंग करेंगे व्यवस्थित, शौचालय और प्याऊ भी बनवाएंगे
अशोका गार्डन में पार्किंग करेंगे व्यवस्थित, शौचालय और प्याऊ भी बनवाएंगे-0 - 33 साल बाद व्यापारी महासंघ के गठन, अब तैयार होगी विकसित करने की योजना भोपाल। नवदुनिया प्रतिनिधि अशोका गार्डन बाजार राजधानी के प्रमुख बाजारों में से एक है। यहां छोटी-बड़ी करीब पांच हजार दुकानें हैं और आसपास अशोक विहार, स्वामी विवेकानंद चौराहा आदि बड़े क्षे
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Sat, 19 Sep 2020 04:11:35 AM (IST)
Updated Date: Sat, 19 Sep 2020 04:11:35 AM (IST)

अशोका गार्डन में पार्किंग करेंगे व्यवस्थित, शौचालय और प्याऊ भी बनवाएंगे-0
- 33 साल बाद व्यापारी महासंघ के गठन, अब तैयार होगी विकसित करने की योजना
भोपाल। नवदुनिया प्रतिनिधि
अशोका गार्डन बाजार राजधानी के प्रमुख बाजारों में से एक है। यहां छोटी-बड़ी करीब पांच हजार दुकानें हैं और आसपास अशोक विहार, स्वामी विवेकानंद चौराहा आदि बड़े क्षेत्र लगते हैं। इसे विकसित करने के लिए व्यापारी महासंघ योजना बना रहा है। इसमें व्यवस्थित पार्किंग से लेकर शौचालय और प्याऊ बनवाना तक शामिल है।
यह बाजार वर्ष 1987 से अस्तित्व में आ गया था, लेकिन व्यापारी महासंघ का गठन न होने से कई विषयों पर व्यापारी एकजुट नहीं हो पाते थे। साथ ही इनकी मांगें शासन-प्रशासन के समक्ष दमदारी से नहीं पहुंच पाती थी। इसके चलते हाल ही में व्यापारी महासंघ का गठन किया है। महासंघ अध्यक्ष संदीप चौकसे एवं व्यापारी अंकित जैन ने बताया कि जिस तरह से न्यू मार्केट, एमपी नगर आदि बाजार विकसित हैं। ठीक उसी तरह से अशोका गार्डन बाजार को भी विकसित किया जाना चाहिए। पूर्व में शौचालय व प्याऊ निर्माण के लिए मंत्री व क्षेत्र के विधायक विश्वास सारंग से मांग की गई थी। एक बार फिर यह मांग उठाएंगे। इसके अलावा पार्किंग भी व्यवस्थित की जाएगी ताकि ग्राहक को आवागमन में परेशानी न हो।