अक्टूबर में भी नहीं हो सकेगी पीईबी की चार प्रवेश परीक्षाएं-0
भोपाल। नवदुनिया प्रतिनिधि
कोरोना की वजह से प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) की चार प्रवेश परीक्षाएं अक्टूबर में भी नहीं हो सकेंगी। यह प्रवेश परीक्षाएं पीपीटी, पीएटी, डाहेट और पीएनवीटी की हैं। प्रवेश परीक्षाएं अप्रैल में होनी थीं, लेकिन कोरोना संक्रमण को देखते हुए पीईबी परीक्षाओं की तारीख लगातार आगे बढ़ा रहा है। अब परीक्षाएं नवंबर में होने की संभावना है। इन परीक्षाओं में करीब 10 लाख विद्यार्थी शामिल होंगे। प्रवेश परीक्षा में देरी से इनके शैक्षणिक सत्र में भी विलंब होगा। सत्र जुलाई में शुरू होना था। पीईबी परीक्षाओं के लिए जारी कैलेंडर के मुताबिक, इस साल 11 प्रवेश और भर्ती परीक्षाएं होनी हैं।
प्री-पॉलिटेक्निक टेस्ट (पीपीटी) 20-21 जून, प्री वेटरनरी एंड फिशरीज एंट्रेंस टेस्ट (पीवीएफटी) 4 जुलाई, डिप्लोमा इन एनिमल हस्बेंड्री एंट्रेंस टेस्ट (डाहेट) 4 जुलाई और प्री एग्रीकल्चर टेस्ट (पीएटी) 11-12 जुलाई को होनी थी। पहले पीईबी ने यह परीक्षाएं स्थगित कर अगस्त में कराने की घोषणा की। हालांकि, परीक्षा की तिथि तय नहीं हो सकी थी। अब पीईबी यह प्रवेश परीक्षाएं नवंबर में कराने की तैययरी कर रहा है।
छह महीने देरी से शुरू होगा सत्र
यदि पीईबी कोरोना के लिए जारी गाइडलाइन का पालन कराते हुए नवंबर में परीक्षाएं आयोजित करा लेता है तो भी दिसंबर में उन सभी संस्थाओं में प्रवेश प्रक्रिया चलती रहेगी, जिसके लिए प्रवेश परीक्षा ली गई है। ऐसे में इस साल पॉलिटेक्निक, कृषि विद्यालय जैसी संस्थाओं में शैक्षणिक सत्र की शुरुआत छह महीने की देरी यानी जनवरी से होगी। ऐसे में विद्यार्थियों के सामने करीब 10 महीने का कोर्स सिर्फ चार महीने में पूरा करने की चुनौती रहेगी।