
प्रदेश में अब एक लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमित-0
सितंबर पड़ा भारी, अब तक 36493 मामले
भोपाल। नवदुनिया प्रतिनधि
प्रदेश में पहली बार 20 मार्च को जबलपुर में कोरोना के चार मरीज मिले थे। तब से संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ते हुए 18 सितंबर को एक लाख पहुंच गया। इनमें अब तक 76952 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 1901 की मौत हुई है। इस लिहाज से स्वस्थ होने की दर 76 फीसद और संक्रमितों में मौत की दर 1.89 फीसद है। मतलब यह कि इस बीमारी की चपेट में आने वाले 98 फीसद लोग स्वस्थ हो रहे हैं। संक्रमण के लिहाज से सितंबर सभी महीने पर भारी पड़ा है। अगस्त के मुकाबले रोज दोगुने रोगी सितंबर में मिल रहे हैं। इस महीने 36493 लोग कोरोना की चपेट में आए हैं। मार्च से जुलाई तक 31806 लोग संक्रमित हुए थे। इसके बाद अकेले अगस्त में 32159 और सितंबर में 18 दिन में ही इतने मरीज मिल गए हैं।
संक्रमण दर भी बढ़ी
कोरोना के कुल सैंपल में संक्रमितों का प्रतिशत भी लगातार बढ़ रहा है। मई-जून में संक्रमण दर 2 से 4 फीसद के बीच रहती थी। जुलाई में 5 से 7 फीसद, अगस्त में 8 फीसद तक थी। सितंबर में 10 फीसद से ज्यादा सैंपल पॉजिटिव आ रहे हैं। 16 सितंबर को कुल सैंपल में 16 फीसद संक्रमित मिले थे, जो अब तक का रिकार्ड है। संक्रमण दर व मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अनुमान लगाया है कि 31 अक्टूबर की स्थिति में प्रदेश में कुल संक्रमित 2 लाख 59 हजार हो जाएंगे, इसमें 55 हजार इलाजरत मरीज होंगे।
--------------------
प्रदेश में 18 सितंबर तक की स्थिति
अब तक संक्रमित 100458
अब तक स्वस्थ 76952
इलाजरत मरीज 21605
अब तक मौत 1901
अब तक लिए गए सैंपल 1782505
---------------
स्वस्थ होने की दर 76.60 %
संक्रमितों में मौत की दर 1.89%
----------------------
देश के अन्य राज्यों के मुकाबले मप्र की स्थिति
सर्वाधिक मरीजों के मामले में - 16 वां
सर्वाधिक इलाजरत मरीजों के मामले- 13 वां
सर्वाधिक मौतों के मामले में -10 वां
सर्वाधिक स्वस्थ मरीजों के मामले में- 16 वां
--------------
एक लाख से ज्यादा मरीजों वाले राज्य
महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, तेलंगाना, बिहार, असम, केरल, गुजरात, राजस्थान, हरियाणा और मध्य प्रदेश
इस तरह बढ़े संक्रमित
माह कुल संक्रमित मिले रोजाना औसत
मार्च 66 5
अप्रैल 2559 85
मई 5464 176
जून 5504 183
जुलाई 18213 587
अगस्त 32159 1037
सितंबर (18 तारीख तक)36493 2027
इस तरह बढ़ा मौतों का आंकड़ा
माह कुल मौत रोजाना औसत
मार्च 5 .41
अप्रैल 132 4
मई 213 7
जून 261 8
जुलाई 295 10
अगस्त 527 17
सितंबर (18 तारीख तक)507 28
नोटः 20 मार्च को जबलपुर में पहला मरीज मिला था।
..................