छिंदवाड़ा। जिले के माहुलझिर थाना अंतर्गत रहने वाली महिला ने माहुलझिर तथा नरसिंहपुर के गाडरवारा में रहने वाले कुछ लोगों पर अपहरण कर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। महिला व उसके परिजन पुलिस अधीक्षक के पास शिकायत करने पहुंचे थे, जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। महिला ने शिकायत में बताया था कि उसे 2 लोग माहुलझिर से अपहरण कर बाइक में बिठाकर अपने साथ ले गए। उन लोगों ने उसके साथ दुष्कर्म किया बाद में उसे किसी अन्य को बेच दिया था। जिनसे बचकर वह वापस आई और आप बीती अपने परिजनों को सुनाई। परिजन माहुलझिर थाना शिकायत करने पहुंचे थे लेकिन पुलिस ने प्रेम प्रसंग का मामला बताते हुए मामला दर्ज करने से मना कर दिया। महिला व उसके परिजन माहुलझिर थाना प्रभारी की शिकायत करने तथा आरोपियों पर मामला दर्ज करने पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचे। पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल ने बताया कि इस मामले की जांच एसडीओपी को दी गई है जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।
अब सिर्फ गुरुवार को होगा नगर निगम में भुगतान
छिंदवाड़ा। आर्थिक संकट से जूझ रहे नगर निगम प्रबंधन ने अब भुगतान के लिए सप्ताह में एक दिन तय किया है। अब नगर निगम में सप्ताह में हर गुरुवार को भुगतान किया जाएगा। इसे लेकर नगर निगम कमिश्नर हिमांशु सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण लॉकडाउन और अनलॉक के बाद नगर निगम की आर्थिक स्थिति खराब हुई है, रोजाना का जो राजस्व आ रहा है, उसके आधार पर ही निगम भुगतान कर पा रहा है, लिहाजा बैंक खाते में कुछ रकम जमा हो सके, लिहाजा नई व्यवस्था के तहत सप्ताह में सिर्फ गुरुवार को ही भुगतान के काम होंगे। जिसमें ठेकेदार और दैनिक वेतन भोगी और अन्य भुगतान के कार्य होंगे।
निगम कार्यालय के चक्कर लगा रहे ठेकेदार
नगर निगम कार्यालय में रोजाना ठेकेदार भुगतान के लिए चक्कर लगाते नजर आ रहे हैं। सौंदर्यीकरण, टाइल्स लगाने जैसे काम ठेकेदारों द्वारा किए गए, लेकिन अब रकम की कमी के कारण निगम में रकम का भुगतान नहीं हो रहा है। जिसके कारण ठेकेदार रोज कार्यालय के चक्कर लगाने को मजबूर हैं। एक ठेकेदार ने तो 50 लाख का काम सड़क के किनारे पेवर ब्लाक लगाने में किया है, लेकिन उसका भी भुगतान अभी तक नहीं हो सका है।