अलग-अलग सड़क हादसों में दो की मौत
पोस्टमार्टम में देरी होने पर परिजनों ने किया जिला अस्पताल में हंगामा छिंदवाड़ा। बुधवार की देर रात अलग-अलग स्थानों में सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था जिन्होंने उपचार के दौरान गुरुवार को दम तोड़ दिया। पहली घटना लावाघोघरी थाना अंतर्गत ग्राम प्रधान घोघरी की है। रामबाग नि
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Fri, 18 Sep 2020 04:15:28 AM (IST)
Updated Date: Fri, 18 Sep 2020 04:15:28 AM (IST)

पोस्टमार्टम में देरी होने पर परिजनों ने किया जिला अस्पताल में हंगामा
छिंदवाड़ा। बुधवार की देर रात अलग-अलग स्थानों में सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था जिन्होंने उपचार के दौरान गुरुवार को दम तोड़ दिया। पहली घटना लावाघोघरी थाना अंतर्गत ग्राम प्रधान घोघरी की है। रामबाग निवासी राजेश अम्रभारे अपनी मां को महाराष्ट्र के वरुड बाइक से छोड़ने गया था। वापसी में बुधवार की रात जब वह प्रधानघोघरी के समीप पहुंचा तो उसकी बाइक स्लिप हो गई जिससे युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। राहगीरों की मदद से युवक को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल पहुंचाया गया जिसने उपचार के दौरान गुरुवार को दम तोड़ दिया। गुरुवार को युवक का पीएम किया जाना था लेकिन पीएम में हो रही लेटलतीफी के कारण परिजनों में आक्रोशित हो गए कुछ देर परिजनों ने जिला अस्पताल में हंगामा भी मचाया था। दूसरी घटना नरसिंहपुर मार्ग पर नेर के समीप हुई जुमनिया निवासी सुधीर पिता मेहताब उसरेठे (22) बुधवार की रात बाइक से वनगांव से जमुनिया लौट रहा था। रास्ते में किसी अज्ञात वाहन ने सुधीर को टक्कर मार दी। इस हादसे में सुधीर गंभीर रुप से घायल हो गया था। उसे गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। गुरुवार को हालत बिगड़ने पर जब उसे नागपुर रेफर किया गया तो उसने रास्ते में दम तोड़ दिया।