छिंदवाड़ा। तेज आवाज और गड़गड़ाहट के साथ बिजली गिरी, और पीएम आवास के एक ब्लाक के सबसे ऊपरी हिस्से को क्षतिग्रस्त करते हुए निकल गई। दरअसल पीएम आवास में आकाशीय बिजली गिरना एक बड़ा संकेत है कि यहां बने हुए 94 ब्लाक गाज की जद में हैं और किसी भी भवन में तड़ित चालक नहीं लगाए गए। रविवार को गिरी बिजली से किसी प्रकार की जन-धन हानि तो नहीं हुई लेकिन भवन को नुकसान पहुंचा है। और यदि कोई व्यक्ति उस दौरान छत में होता तो उसे चोट जरूर पहुंचती। रविवार की दोपहर करीब तीन बजे तेज धूप के बाद अचानक मौसम बदला और गड़गड़ाहट शुरू हो गई। देखते ही देखते बूंदाबांदी के साथ बादल गर्जना करने लगे और थोड़ी ही देर में ब्लाक बी 24 के सीढिय़ों के ऊपर बने छज्जे के कोने पर चमकती गरजती बिजली ने अपना वार कर दिया। और कोना एक तरफ से टूट गया। ब्लाक बी 24 के रहवासी सतीश विश्वकर्मा ने बताया कि उन्हें यह महसूस हुआ कि कहीं आसपास ही बिजली गिरी है लेकिन यह जानकारी नहीं थी कि उनके ही ब्लाक में गिरी है। उन्होने बताया कि बिजली गिरने के साथ ही थर्ड फलोर में रहनेवाले एक परिवार की इलेक्ट्रिक बिजली खराब हो गई। लेकिन जानकारी उन्हे सामने की ब्लाक में रहने वालों ने दी है कि बिजली कडक़ ते हुए उनके छत पर ही गिरी। ऊपर जाने पर क्षतिग्रस्त छज्जे से प्रमाणित भी हो गया।
-हाईटेंशन तार भी है नजदीक
पीएम आवास के आसपास बिजली विभाग के 33 हजार केवीए की हाईटेंशन लाइन भी गुजरी हैं जानकारों की मानें तो अक्सर पेड़ व बिजली की तारें इन्हें आकर्षित करती है। जो जानमाल का खतरा बन जाती हैं। पीएम आवास में सबसे नीचे पार्किंग के बाद तीन और मंजिल बनाए गए हैं जिसमें हर एक में 12 फ्लैट बनाए गए हैं। कुल 1131 फ्लैट सोनपुर पीएम आवास के अंतर्गत बने हुए हैं। जिनकी सुरक्षा के लिए निगम ने एक भी तड़ित चालक नहीं लगाया। जो जनजीवन के लिए खतरा बन रहा है।