
फोटो 9
जुन्नाारदेव के वार्ड क्रमांक 18 में हुआ हादसा
जुन्नाारदेव। लगातार बारिश होने से जुन्नाारदेव नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 18 गोंडी मोहल्ले में विगत एक वर्ष से रह रहे मजदूर धर्मेंद्र पिता सुमेर इवनाती की जर्जर मकान की दीवार गिरने से मौत हो गई। हादसे की खबर मिलते ही नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पा साहू, उपाध्यक्ष अरुणेश जायसवाल घटना स्थल पहुंचे। उन्होंने क्षेत्रीय विधायक सुनील उईके को घटना से अवगत करवाया। मामले के संज्ञान में आते ही अनुविभाग का अमला घटना स्थल पंहुचा। जुन्नाारदेव एसडीएम एमआर धुर्वे ने मृतक के परिवार को हर संभव मदद करने के लिए आश्वस्त किया व तात्कालिक तौर पर पीड़ित परिजनों को शासकीय स्कूल के भवन में रखने हेतु बीईओ को आदेशित किया। पीड़ित परिवार को शासन द्वारा तत्काल 5000 की राशि उपलब्ध करवायी गई।इस दौरान तहसीलदार कमलेशराम नीरज, थाना प्रभारी राजेन्द्र सिंह बिसेन, नगर वार्ड पार्षद सोनिया कुमरे, हल्का पटवारी वीरेंद्र इंदुलकर एवं वार्ड वासी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री अन्नापूर्णा योजना के अंतर्गत मनाया गया उत्सव
जुन्नाारदेव। मुख्यमंत्री अन्नापूर्णा योजना के अंतर्गत पूरे प्रदेश के प्रत्येक नगरीय निकाय व पंचायत स्तर पर पात्र हितग्राहियों को खाद्यान्ना पर्ची वितरण की गई। जिसे शासन द्वारा अन्ना उत्सव के रूप में मनाया गया। इसी के अनुसार जुन्नाारदेव की ग्राम पंचायत नजरपुर में भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष नवजीत मोनू जैन की उपस्थिति में नजरपुर पंचायत के 26 लाभार्थियों को राशन पात्रता पर्ची व राशन कार्ड का वितरण किया गया। भाजपा अध्यक्ष ने केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार की अन्य जन हितैषी योजनाओं से भी ग्रामीण जनों को विस्तार से अवगत कराया। वहीं राशन पर्ची पाकर ग्रामीण जनों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार व्यक्त कर धन्यवाद किया। कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष नवजीत मोनू जैन, सुमन यादव, पंच गोपाल विश्वकर्मा, दुर्गा यदुवंशी, उमेश तिवारी, नीलू कवरेती, व ग्रामीण जन उपस्थित थे।
सिंगल यूज पॉलीथिन इस्तेमाल नहीं करने व्यापारियों से किया निवेदन
जुन्नाारदेव। भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिवस सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है। भाजपा नगर मंडल के वरिष्ठ जन व युवा कार्यकर्ताओं ने पर्यावरण संरक्षण अभियान चलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौक से लेकर लेकर मेन मार्केट के दुकानदारों से नगर मंडल अध्यक्ष नवजीत मोनू जैन व कार्यकर्ताओं ने सिंगल यूज पॉलिथीन का उपयोग पूर्ण रूप से नहीं करने का निवेदन कर इससे पर्यावरण को होने वाले भयानक नुकसान से अवगत करा कर पर्यावरण संरक्षण व स्वछता का संदेश दिया। वहीं श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौक पर सभी भाजपा कार्यकर्ताओं व आमजन ने सामूहिक रूप से शपथ लेकर सिंगल यूज प्लास्टिक बैग का उपयोग नहीं करने के लिए संकल्प लिया । जिसके बाद सभी भाजपाइयों द्वारा स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में सभी मरीजों व स्वास्थकर्मियों के साथ साथ आंबेडकर चौक पर फल वितरण कर पीएम की दीर्घायु के लिए मनोकामना की। इस सेवा कार्य मे भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष नवजीत मोनू जैन , वरिष्ठ नेता विष्णु प्रसाद शर्मा, ओमी हुड़िया, तरुण जैन, अरविंद परिहार, सी.पी. शर्मा, सुरेश भोला सोनी, रमेश सालोंडे, संजय जैन, शरद कुरोलिया, दीपेश जैन, बूटा अनिरुद्ध चटर्जी, प्रवीण चौहान, विशेष चौरसिया, रानू रसेला, श्याम खादीकर, दीपक सिंह, महेंद्र नामदेव , रुपेश विश्वकर्मा उपस्थित थे।