
अपडेट खबर
जिले में मिले नए मरीज
नगर निगम में चार अधिकारी कोरोना पॉजिटिव, कई कर्मचारी हुए क्वारंटीन
फोटो 1
छिंदवाड़ा। रोजगार कार्यालय में आने वाले लोगों की पड़ताल के लिए बनाई गई व्यवस्था।
फोटो 2
नगर निगम कार्यालय में पसरा है सन्नााटा
फोटो 3
ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के कार्यालय में भी आने वाले लोगों की ली जा रही जानकारी
छिंदवाड़ा। जिले में कोरोना का संक्रमण लगातार फैल रहा है, शहर में नगर निगम कार्यालय में ही चार अधिकारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है, जिसमें कमिश्नर, सहायक आयुक्त और कार्यपालन यंत्री स्तर के अधिकारी शामिल हैं। जिसके बाद गुरुवार को नगर निगम कार्यालय में सन्नााटा पसरा रहा। हालत ये थी कि नगर निगम महज चार कर्मचारी ही कार्यालय पहुंचे, अधिकतर कर्मचारी या अधिकारी या तो क्वारंटीन हैं, या उन लोगों ने अवकाश ले लिया है। नगर निगम में स्थायी, संविदा और अस्थायी कर्मचारियों की कुल संख्या एक हजार से ज्यादा है, शहर के छोटे बड़े कई काम नगर निगम से ही संचालित होते हैं, जिसमें जल आपूर्ति और सड़क निर्माण साफ सफाई जैसे काम शामिल हैं। नगर निगम के अधिकारी ही जिला अस्पताल में कोरोना वार्ड का प्रबंधन संभाल रहे थे, ऐसे में अधिकारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कर्मचारियों में भी काफी चिंता की स्थिति है।
दफ्तरों में भी नहीं दे रहे प्रवेश
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इन दिनों शासकीय कार्यालयों में भी प्रवेश के लिए बकायदा पर्चे लगा दिए गए हैं, जिसमें लिखा है आवश्यक कार्य होने पर ही कार्यालय में प्रवेश करें, साथ ही आने जाने वालों की एंट्री भी की जा रही है। जिला पंचायत कार्यालय, नगर निगम कार्यालय और रोजगार कार्यालय जैसे दफ्तरों में ये नोटिस चस्पा किए गए हैं।
चार दिनों बाद भी नहीं आ रही रिपोर्ट
जिला अस्पताल में चार दिनों के बाद भी जांच रिपोर्ट नहीं आ रही है, जिसके कारण मरीजों को खासी परेशानी हो रही है। हैदराबाद से आए एक युवक ने बताया कि उसकी मां की जांच पांच दिन पहले की गई थी, संदिग्ध मानकर उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है, लेकिन रिपोर्ट नहीं आने के कारण वो खासे परेशान हो रहे हैं।
अब तक 805 मरीज मिले
अभी तक शहर में 805 कोरोना के नए मरीज मिल चुके हैं। वर्तमान में जिला अस्पताल में 258 मरीज अपना इलाज करा रहे हैं, वहीं 16 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि 531 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। गुरुवार को 14 नए मरीज मिले हैं, जिसमें से 7 छिंदवाड़ा शहर के ही है।
14 नए मरीज मिले
अभी तक संक्रमित मरीज मिले । 805
वर्तमान में सक्रिय केस । 258
अभी तक मौत। 16
स्वस्थ होकर लौटे । 531
इनका कहना है
नगर निगम में एहतियात के तौर पर कर्मचारी क्वारंटीन हैं, कुछ अधिकारियों का भी इलाज चल रहा है, जल्द ही स्थिति सामान्य हो जाएगी।
हिमांशु सिंह, कमिश्नर नगर निगम