- चौरई में पदस्थ जज समेत चार लोगों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव
छिंदवाड़ा (नवदुनिया प्रतिनिधि)। सौंसर थाने में पदस्थ एएसआई राजेंद्र निर्मलकर की कोरोना से मौत हो गई। इसके अलावा चौरई में पदस्थ जज समेत व्यवहार न्यायालय में पदस्थ चार कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बिछुआ में भी पांच लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। छिंदवाड़ा शहर में भी 14 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस प्रकार शुक्रवार को जिले में कोरोना के 25 नए मरीज मिले हैं। जिसके साथ ही अब जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 1181 हो चुकी है। 752 मरीज इलाज करवाकर ठीक हो चुके हैं, वहीं 17 मरीजों की मौत हो चुकी है, इसके अलावा 395 मरीज जिला अस्पताल में भर्ती होकर अपना इलाज करा रहे हैं। टीआई एसएस गुर्जर ने बताया कि एएसआई राजेंद्र निर्मलकर की कोरोना से मौत हो गई है। श्री निर्मलकर कई दिनों से बीमार चल रहे थे, वे शुगर के भी मरीज थे। जिसके कारण उन्होंने छुट्टी ले रखी थी। मृतक सिवनी जिले के रहने वाले हैं तथा कई दिनों से बीमार चल रहे थे। कोरोना प्रोटोकॉल के तहत उनका अंतिम संस्कार किया शुक्रवार को किया गया।
कुल संक्रमितों की संख्या 1181
ठीक हुए 752
मौत 17
ठीक हुए 395
0 0 0 00
व्यापारियों ने खुद किया बाजार बंद
फोटो 6
दमुआ में बाजार में पसरा रहा सन्नााटा
दमुआ। बड़े शहरों से लेकर गांवों की गलियों तक दस्तक दे चुके कोविड 19 के संक्रमण से बचाव के लिए व्यापारियों ने खुद दुकानें बंद करनी शुरू कर दी हैं। शुक्रवार को दमुआ में बाजार पूरी तरह बंद रहा। शहर में नंदौरा, दमुआ और नंदन कालीछापर के तमाम दुकानदारों ने व्यापारी मंडल के प्रस्तावित बंद को अपना समर्थन दिया। नतीजतन शहर के मुख्य मार्केट से लेकर मोहल्लों में संचालित दुकानें भी नहीं खुली। बैंक सहित सरकारी विभागों के कार्यालय जरूर खुले रहे। लोग खरीदारी करने के बदले महज रूरी काम के लिए ही निकले। शहर के बाजार में पसरे सन्नााटे ने बंद के सफल होने की गवाही दी। इस बंद का आह्वान स्थानीय व्यापारी मण्डल से जुड़े युवाओं की टोली ने किया था।