डकैती के योजना बनाते ईरानी गैंग के 8 आरोपित गिरफ्तार
-6 प्रदेशों में दे चुके हैं वारदात को अंजाम
छिंदवाड़ा (नवदुनिया प्रतिनिधि)। देश के अलग-अलग राज्यों में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले ईरानी गैंग के आठ आरोपितों को छिंदवाड़ा के इमलीखेड़ा से गिरफ्तार किया है। तलाशी में दो देशी कट्टा, खुखरी, तलवार, चाकू, पचास हजार रुपये नकद, एक चार पहिया व दो दोपहिया वाहन मिले हैं। छिंदवाड़ा पुलिस के अनुसार ईरानी गैंग ने शहर में अब तक तीन वारदातों को अंजाम दिया है।
कोतवाली पुलिस ने सूचना पर नागपुर मार्ग स्थित हवाई पट्टी इमलीखेड़ा के सामने निर्माणाधीन भवन में दबिश तो दी डकैती की योजना बनाते हुए गिरोह का मुख्य सरगना महाराष्ट्र परली निवासी जहीर पिता शेखू अली उर्फ अब्बास (35), तनवीर पिता अजीज अली (57) निवासी बीदर कर्नाटक, मोहम्मद उर्फ चिन्नाा पिता सिराज अली (26) निवासी बीदर कर्नाटक, मोहसीन अली पिता नासिर अली (35) निवासी परली महाराष्ट्र, हसन पिता शेखू अली (22) परली महाराष्ट्र, फिरोज पिता अब्दुल हमीद (26) बीदर कर्नाटक, जितेंद्र पिता गोकुल राय (26) निशातपुरा भोपाल, आकाश पिता प्रकाशचंद्र जैन (34) कम्मूबाग भोपाल को गिरफ्तार किया।
6 प्रदेशों में दिया वारदात को अंजाम
ईरानी गैंग महाराष्ट्र, कर्नाटक, मध्यप्रदेश, हैदराबाद, उत्तरप्रदेश समेत मध्यप्रदेश में सक्रिय थी, जो फर्जी आइडी कार्ड से पुलिस, सीआइडी, क्राइम ब्रांच के अधिकारी बनकर लोगों को रोकते थे। इसी दौरान वह लोगों के जेवर व अन्य सामान पर हाथ साफ कर देते थे। इस गैंग के पास कई प्रेस कार्ड भी मिले है जिसका उपयोग वह धोखाधड़ी के दौरान करते थे।