फोटो 7
छिंदवाड़ा। पौनार प्राथमिक स्कूल में पदस्थ प्राचार्य आशुतोष तिवारी (बाएं से पहले) को सम्मानित करते अशासकीय स्कूल संचालक संघ के अध्यक्ष विनोद तिवारी। साथ में हैं शिकारपुर माध्यमिक स्कूल में पदस्थ शिक्षक एचआर मोहबे।
छिंदवाड़ा। नवदुनिया द्वारा शनिवार को शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। पूरी तरह वर्चुअल आयोजन में जिले को दो शिक्षकों को अशासकीय स्कूल संचालक संघ के अध्यक्ष विनोद तिवारी द्वारा सम्मानित किया गया। सम्मानित होने के बाद पौनार प्राथमिक स्कूल के प्राचार्य आशुतोष तिवारी ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र का निर्माता होता है। वर्तमान में बदलते समय में शिक्षकों की भूमिका बदलने की जरूरत है। कोरोना संक्रमण के बाद अब ऑनलाइन पढ़ाई हो रही है, लिहाजा शिक्षकों को भी तकनीकी को अपनाना चाहिए। वहीं एचआर मोहबे ने कहा कि शिक्षक सम्मान नहीं प्रेम की चाह रखता है। उन्होंने कहा कि छात्रों को पढ़ाई के साथ सामाजिक गतिविधियों में भी आगे आना चाहिए। गौरतलब है कि पौनारी में पदस्थ प्रधान पाठक आशुतोष तिवारी ने अपने सहयोगियों के साथ स्कूल का कायाकल्प कर दिया है। यहां दीवार पर तुलसी दास के दोहे के जरिए राज्य के नाम बताए गए हैं। यही नहीं ट्रेन से लेकर हवाई जहाज के जरिए अक्षर ज्ञान रोचक तरीके से कराया जाता है। कक्ष में दरवाजे के नीचे कोण की आकृति है, जिससे लोग गणित आसानी से समझ सकते हैं। वहीं शासकीय माध्यमिक शाला शिकारपुर में सहायक शिक्षक के पद पर पदस्थ हंसराज मोहबे बीते 30 सालों से शिक्षा जगत में सक्रिय है। वह न तो कभी अवकाश लेते हैं न कभी देर से आते हैं। गरीब पालकों के बच्चों को शैक्षणिक सामग्री वितरित करने के साथ अनुपस्थित बच्चों को उनके घर जाकर प्रतिदिन शाला आने हेतु प्रेरित करते हैं। पिछले साल शाला का वार्षिक परिणाम 100 प्रतिशत है।