परिेजनों ने किया जमकर हंगामा, अस्पताल प्रबंधन पर लगाए आरोप
छिंदवाड़ा। गुरैया निवासी सविता पति सुनील सावले 35 को शुक्रवार को जहर
खाने के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उपचार के दौरान महिला
ने रात में दम तोड़ दिया, जिसके बाद महिला के शव को पीएम के लिए मरचुरी
कक्ष में रखवा दिया गया। पीएम के बाद जब परिजनों को महिला का शव सौंपा
गया तो महिला के गले का मंगलसूत्र व पायल नहीं थी। जिसके बाद परिेजनों ने
हंगामा करना शुरु कर दिया। महिला के परिेजनों ने हंगामा करते हुए अस्पताल
प्रबंधन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया हैं। परिजनों ने आरोप लगाया कि
रात में मौत के बाद जब शव को मरचुरी कक्ष में रखा जा रहा था, तब महिला के
गले में मंगलसूत्र व पैर में पायल थे। रात के समय ही मरचुरी कक्ष से चोरी
की गई है। महिला के परिजनों ने कोतवाली थाना पहुंचकर भी इस मामले की
शिकायत की है। शनिवार की दोपहर काफी देर हंगामा करने के बाद परिेजन महिला
के शव को लेकर घर चले गए।